Rain Industries Stock News: रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries) के शेयरों में गुरुवार सुबर छह प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. कंपनी ने अपनी अमेरिकी सब्सिडियरी रेन कार्बन (Rain Carbon) की तीन इकाइयों पर कैलसिनेटेड पेट्रोलियम कोक (CPC) का उत्पादन फिर से शुरू होने की जानकारी दी है. उसी के बाद से इसके शेयरों के भाव बढ़े हैं.
कंपनी तमाम तरह के कच्चे माल की वैश्विक उत्पादक है. यह तीन बिजनेस सेगमेंट – कार्बन, एडवांस्ड मटीरियल्स और सीमेंट में काम करती है. इसके शेयर गुरुवार को 6.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ शुरुआती ट्रेड में 243.50 रुपये पर थे. जबकि बेंचमार्क BSE सेंसेक्स उस वक्त 75 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,174 पर ट्रेड कर रहा था.
कंपनी ने CPC के उत्पादन के बारे में कहा, ‘चौथे प्लांट पर उत्पादन फिर से शुरू करने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ी है. इडा तूफान के 29 अगस्त को गल्फ कोस्ट से टकराने के बाद से प्लांट्स पर कामकाज थम गया था.’
रेन कार्बन के प्रेसिडेंट जेरी स्वीनी ने कहा, ‘मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि लुइसियाना में चाल्मेट और ग्रामर्सी के प्लांट फिर से CPC का उत्पादन करने लगे हैं. उनके टर्मिनल भी ऑपरेट करने लगे हैं. कंपनी के मिसिसिप्पी वाले पर्विस कैल्कुलेशन प्लांट पर तूफान का खास प्रभाव नहीं रहा. केवल कुछ समय के लिए कामकाज रुका था. हमारी चौथी कैलसिनेशन फेसिलिटी, लुइसियाना के नोरको प्लांट में भी हीट-अप की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जल्द यहां भी CPC उप्तादन शुरू हो जाएगा.’
स्वीनी ने कहा, ‘तूफान की वजह से हुए नुकसानों और बाढ़ के बीच हम उत्पादन फिर से शुरू करने और ग्रीन पेट्रोलियम कोक फीडस्टॉक की सप्लाई पर पूरा जोर दे रहे हैं. वॉटरवेज पर पड़े प्रभाव को भी ट्रैक किया जा रहा है, ताकि हम तक पहुंचने वाले कच्चे माल के शिपमेंट और ग्राहकों तक CPC की डिलीवरी में होने वाली मुश्किलों का पता लगाया जा सके.’
रेन इंडस्ट्रीज का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 672.4 प्रतिशत की उछाल के साथ 265.8 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की नेट सेल सालभर पहले की इसी अवधि की तुलना में 54.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3,643.47 करोड़ रुपये पहुंच गई.