Radhakishan Damani: इस दिग्गज निवेशक के पोर्टफोलियो में हैं ये 15 स्टॉक्स, क्या आपको करना चाहिए इनवेस्ट?

Radhakishan Damani को देश के दिग्गज निवेशकों में गिना जाता है और वे क्वॉलिटी स्टॉक्स के चुनाव करने के लिए जाने जाते हैं.

DMart, radhakishan damani, avenue supermarkets, bse, stocks to buy, nse, retail sector

राधाकिशन दमानी की ज्यादातर कमाई एवेंयू सुपरमार्ट्स से हुई है. इसके स्टॉक ने 2021 में अब तक 32% की बढ़त दर्ज की है

राधाकिशन दमानी की ज्यादातर कमाई एवेंयू सुपरमार्ट्स से हुई है. इसके स्टॉक ने 2021 में अब तक 32% की बढ़त दर्ज की है

एवेन्यू सुपरमार्केट्स के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) को क्वॉलिटी स्टॉक्स को चुनने के लिए जाना जाता है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, उनकी टोटल नेटवर्थ 15.70 अरब डॉलर है और वे देश के सातवें सबसे अमीर शख्स हैं.

उनसे ज्यादा पूंजी वालों में सायरस पूनावाला (16.2 अरब डॉलर), लक्ष्मी मित्तल (19.70 अरब डॉलर) और शिव नादर (23.3 अरब डॉलर)  आते हैं.

इस लिस्ट में सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी हैं और उनकी नेटवर्थ 75.60 अरब डॉलर है.

एवेन्यू सुपरमार्केट्स में है 59.6% हिस्सेदारी

ट्रेंडलाइन.कॉम (trendlyne.com) के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च को दमानी (Radhakishan Damani) के पोर्टफोलियो में 15 से ज्यादा स्टॉक्स थे.

मौजूदा मार्केट स्थितियों में इनमें से कुछ स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं.

दमानी (Radhakishan Damani) और उनके परिवार के सदस्यों के पास 31 मार्च 2021 को एवेन्यू सुपरमार्केट्स में 59.6% हिस्सेदारी थी.

इससे पहले 31 दिसंबर 2020 को खत्म तिमाही में दमानी और उनके परिवार की इसमें हिस्सेदारी 51.30 फीसदी थी.

कंपनी के शेयर मार्च 2020 के निचले स्तर से 27% बढ़कर 2,936.95 रुपये पर पहुंच गए हैं.

ब्रोकरेज हाउसेज की राय

ब्रोकरेज हाउस एलारा कैपिटल एवेन्यू सुपरमार्केट्स पर पॉजिटिव है और इसने स्टॉक के लिए 3,164 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है.

ब्रोकरेज हाउस ने कहा है, “मैनेजमेंट लगातार प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर फोकस्ड रहा है. 2019-20 में भारतीय ग्रोसरी मार्केट का साइज 524 अरब डॉलर का था, जबकि इसमें संगठित बाजार की हिस्सेदारी केवल 6-7% है. हम मानते हैं कि अगले 10 साल में डी-मार्ट के पास अपने स्टोर बेस बढ़ाने की बड़ी गुंजाइश है.”

इन स्टॉक्स में है राधाकिशन दमानी का निवेश

वित्त वर्ष 2020-21 में राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की दूसरी प्रमुख होल्डिंग्स में VST इंडस्ट्रीज, सुंदरम फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, ट्रेंट, 3M इंडिया, युनाइटेड ब्रूवरीज, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर शामिल हैं.

इन कंपनियों के शेयरों में पिछले 13 महीनों में 18% से लेकर 150% तक उछाल हुआ है.

राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) के पास सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स, BF यूटिलिटीज, फूड एंड इन्स, मंगलम ऑर्गेनिक्स, आंध्र पेपर, आस्ट्रा माइक्रोवेव और प्रोजोन इंटू प्रॉपर्टीज के भी स्टॉक्स हैं.

मंगलम ऑर्गेनिक्स का शेयर मार्च 2020 के लो लेवल से 151% बढ़कर 634 रुपये पर पहुंच गया है. बाकी की कंपनियों के शेयर 10 फीसदी से 75% तक चढ़े हैं.

Published - April 30, 2021, 09:42 IST