Prudent Corporate लाएगी IPO, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?

31 मई तक कंपनी के पास म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से 33,315.95 करोड़ रुपये एयूएम थी, जिसमें से 88.63% इक्विटी-ओरिएंटेड थी.

IT

इंफोसिस ने हालांकि घोषणा की है कि वो इस साल अपने कॉलेज ग्रेजुएट्स हायरिंग प्रोग्राम का तेजी से विस्तार कर रही है.

इंफोसिस ने हालांकि घोषणा की है कि वो इस साल अपने कॉलेज ग्रेजुएट्स हायरिंग प्रोग्राम का तेजी से विस्तार कर रही है.

Prudent Corporate IPO News: एसेट मैनेजमेंट कंपनियों और म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच एक इंटरफेस की तरह काम करने वाली प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेस ने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास डॉक्यूमेंट जमा किए हैं. अहमदाबाद की यह रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी का IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा जिसमें वेगनर के 82,81,340 शेयर्स और शिरीष पटेल के 2,68,000 शेयर्स बेचे जाएंगे.

कर्मचारियों के लिए हिस्सा रिजर्व

देश के बड़े इंडिपेंडेंट रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज ग्रुप में शामिल प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेस ने अपने कर्मचारियों के लिए भी कुछ हिस्सा रिजर्व किया है. अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म TA Associates का प्रूडेंट में बड़ा इनवेस्टमेंट है. कंपनी में प्रमोटर्स के पास 56.85 फीसदी हिस्सेदारी है. वेगनर के पास 39.91% और शिरीष पटेल के पास 3.15% हिस्सेदारी है.

रनिंग लीड मैनेजर

ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और इक्विरस कैपिटल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी FundzBazar, PrudentConnect, Policyworld, WiseBasket, Prubazar और CreditBasket जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए वेल्थ मैनेजमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी का दावा है कि वह सबसे तेजी से बढ़ने वाली म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर है. फाइनेंशियल ईयर 2018 से इस वर्ष मई के अंत तक इसका AUM 24.42% के CAGR से बढ़कर 33,315.95 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें से 88.63% इक्विटी-ओरिएंटेड है.

प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेस की शुरुआत 2003 में हुई थी. यह 41 AMC के साथ डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर जुड़ी है. यह 17,563 डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए 7,72,800 से अधिक रिटेल इनवेस्टर्स को वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराती है. कंपनी का इनकम सोर्स थर्ड पार्टी डिस्ट्रिब्यूशन कमीशन है.

कंपनी का नेटवर्क 20 राज्यों में 105 ब्रांच तक फैला हुआ है. 2020-21 में कंपनी ने 286.51 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की थी, वहीं नेट प्रॉफिट 45.30 करोड़ रुपये रहा था. 2019-20 में कंपनी ने 234.83 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल किया था, जिसमें नेट प्रॉफिट 27.85 करोड़ रुपये था.

कंपनी का प्रमुख कारोबार म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ा है और इसके अलावा कंपनी इंश्योरेंस, PMS, AIX, कॉरपोरेट FD, बॉन्ड, अनलिस्टेड इक्विटी, स्टॉक ब्रोकिंग, लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज, NPS, स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स भी बेचती है.

Published - August 14, 2021, 07:00 IST