प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ (Procter & Gamble Health – PGHL) का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 30.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33.89 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को बीते साल की इसी तिमाही में 48.86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यह जुलाई से जून का फाइनेंशियल ईयर लेकर चलती है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि चौथी तिमाही में उसने 258.39 करोड़ रुपये की कमाई की. सालभर पहले इसका रेवेन्यू 201.15 करोड़ रुपये था.
कंपनी के बोर्ड ने 130 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड का सुझाव दिया है. इसमें जून 20201 के साथ खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 90 रुपये प्रति शेयर का वन-टाइम स्पेशल डिविडेंड शामिल होगा. कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को NSE पर 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,548.4 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
जून 2021 के साथ खत्म हुए वित्त वर्ष में उसका कुल मुनाफा 169.29 करोड़ रुपये से बढ़कर 176.8 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेशंस से हुई कमाई 1,008.73 करोड़ रुपये रही. पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में उसने 891.19 करोड़ रुपये कमाए थे.
प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ के एमडी मिलिंद थट्टे ने कहा, ‘महामारी के कारण बनी अनिश्चितता हम स्वास्थ्य और अपने कर्मचारियों और पार्टनर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार विटामिन, मिनरल, सप्लिमेंट और मेडिसिनल प्रॉडक्ट्स की लगातार सप्लाई सुनिश्चित कर रहे हैं. लोगों को राहत मिल सके, इस पर हमारा पूरा जोर है.’