Policybazaar IPO: 1 नवंबर को खुलेगा पॉलिसीबाजार का IPO, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Policybazaar IPO: कंपनी इस आईपीओ के जरिए 5,826 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

Policybazaar IPO, Policybazaar, IPO, Paisabazaar, PB Fintech Ltd, Cayman

इस आईपीओ में 3750 करोड़ रुपए के ताजा शेयर जारी होंगे. वहीं, 1959.72 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे जाएंगे.

इस आईपीओ में 3750 करोड़ रुपए के ताजा शेयर जारी होंगे. वहीं, 1959.72 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे जाएंगे.

Policybazaar IPO: आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा मौका आ रहा है. ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (Policybazaar) और क्रेडिट कम्पेरिजन पोर्टल पैसाबाजार (Paisabazaar) का संचालन करने वाली कंपनी एफबी फिनटेक लिमिटेड (PB Fintech Ltd) का आईपीओ लॉन्च हो रहा है. यह आईपीओ 1 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा. निवेशक इस आईपीओ को 3 नवंबर तक सब्सक्राइब कर सकेंगे.

यह है प्राइस बैंड

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 940-980 रुपये प्रति शेयर रखा किया है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 5,826 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस आईपीओ में 3750 करोड़ रुपए के ताजा शेयर जारी होंगे. वहीं, 1959.72 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे जाएंगे. ऑफर फॉर सेल में SVF Python II (Cayman) द्वारा 1,875 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. अभी Cayman के पास कंपनी में 9.45 फीसदी हिस्सेदारी है.

15 नवंबर को होगा लिस्ट

Policybazaar के शेयर 15 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे. इस इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण के वित्तपोषण, भारत के बाहर कारोबार का विस्तार करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा.

बुक रनिंग लीड मैनेजर

इस आईपीओ में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

कंपनी के बारे में

PB Fintech इंश्योरेंस और लेंडिंग प्रोडक्ट के लिए अग्रणी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. यह बीमा, क्रेडिट और अन्य वित्तीय उत्पादों तक सुविधाजनक पहुंच प्रदान करती है. कंपनी ने हाल ही में ब्रोकिंग लाइसेंस प्राप्त किया है और आधिकारिक तौर पर एक बीमा ब्रोकर बन गई है.

Published - October 27, 2021, 12:24 IST