Policybazaar ने IPO के लिए सेबी को भेजा आवेदन, 6000 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक 3,750 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी करेगी और 2,267.5 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत रखेगी.

know these 9 important things about latent view ipo before investing

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

Policybazaar IPO: भारतीय ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की मूल कंपनी पीबी फिनटेक लिमिटेड (PB Fintech Ltd) ने पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास 6,017.5 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) लॉन्च करने के लिए (DRHP) दाखिल किया है. पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक 3,750 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी करेगी और 2,267.5 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत रखेगी.

कंपनी ने डीआरएचपी में बताया कि ऑफर फॉर सेल के तहत एसवीएफ पायथन-दो (केमैन) 1,875 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा, यशिश दहिया 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और कुछ अन्य शेयरधारक भी शेयरों की पेशकश करेंगे. पीबी फिनटेक इस आईपीओ से पहले इक्विटी शेयरों के निजी नियोजन के माध्यम से करीब 750 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है.

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया होंगे.

यहां बता दें कि पीबी फिनटेक बीमा और ऋण उत्पादों के लिए अग्रणी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो प्रौद्योगिकी, डेटा और नवाचार के जरिए अपने कारोबार को बढ़ा रहा है.

पीबी फिनटेक भारत के गतिशील और प्रतिस्पर्धी फिनटेक उद्योग में काम करता है, जहां इसका पॉलिसीबाजार प्लेटफॉर्म भारत के ऑनलाइन बीमा उत्पाद और सेवा उद्योग में संचालित होता है, जबकि पैसाबाजार प्लेटफॉर्म भारत के ऑनलाइन क्रेडिट उद्योग में संचालित होता है. ये उद्योग अपेक्षाकृत नए हैं और व्यापार मॉडल विकसित हो रहे हैं.

Published - August 2, 2021, 02:46 IST