PMI डेटा, मॉनसून और कोविड पर होगी इस हफ्ते बाजार की नजर

मार्केट में निवेशकों की नजर ब्रेंट क्रूड के उतार-चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और रुपये के मूवमेंट पर भी होगी.

stock market, nifty, sensex, monsoon, bond yield, company results

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

अगले हफ्ते बाजार की चाल मैक्रोइकनॉमिक डेटा, वैक्सीनेशन की रफ्तार और वैश्विक बाजारों के रुख के हिसाब से रहेगी. एनालिस्ट्स ने इस बात का जिक्र किया है. इसके अलावा, मॉनसून की प्रगति पर भी नजर रहेगी.

नए महीने की शुरुआत

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी रिसर्च अजीत मिश्रा के मुताबिक, “इस हफ्ते जुलाई की भी शुरुआत होगी. ऐसे में निवेशकों की नजर ऑटो सेल्स और मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा पर भी होगी. ये डेटा इसी हफ्ते आएंगे. इसके अलावा, मॉनसून पर भी सबकी नजर रहेगी.”

कोविड के नए वैरिएंट का डर

उन्होंने कहा, “हालांकि, वैक्सीनेशन की रफ्तार निश्चित तौर पर उत्साहजनक है क्योंकि इससे राज्यों को पाबंदियां हटाने की ताकत मिल रही है, लेकिन कोविड के नए वैरिएंट के मामले इन योजनाओं को फिर से ठंडे बस्ते में भी डाल सकते हैं.”

मैन्युफैक्चरिंग PMI का आंकड़ा

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर कहते हैं, “इस हफ्ते मार्केट का फोकस ग्लोबल इवेंट्स पर भी रहेगा क्योंकि घरेलू मार्केट में ऐसा कोई अहम ट्रिगर दिखाई नहीं दे रहा है. मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा एक अहम आंकड़ा है जो इस हफ्ते आने वाला है.”

मार्केट में निवेशकों की नजर ब्रेंट क्रूड के उतार-चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और रुपये के मूवमेंट पर भी होगी.

जून के ऑटो सेल्स आंकड़े होंगे अहम

सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी रिसर्च हेड निराली शाह कहती हैं, “घरेलू इंडेक्स के ग्लोबल इक्विटीज की तर्ज पर ही चलने की उम्मीद है. जून की ऑटो सेल्स के आंकड़े निवेशकों को जमीनी स्तर पर अर्थव्यवस्था में रिवाइवल के सेंटीमेंट को समझने में मदद देंगे.”

मॉनसून पर नजर

रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रैटेजी हेड बिनोद मोदी ने कहा, “निवेशकों की नजर कोविड के रोजाना आने वाले मामलों पर होगी. इसके अलावा, वैक्सीनेशन में तेजी और मॉनसून की प्रगति पर भी निगाह रहेगी.”

गुजरे हफ्ते 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 580.59 अंक या 1.10 फीसदी चढ़ा है.

Published - June 27, 2021, 08:08 IST