PharmEasy ने 6250 करोड़ रुपये के IPO के लिए दाखिल किया आवेदन

कंपनी आईपीओ से प्राप्त होने वाली रकम का इस्तेमाल 1,929 करोड़ रुपये के बकाया ऋण को चुकाने सहित अन्य उद्देश्यों के लिए करेगी.

PharmEasy, PharmEasy IPO, IPO, API Holdings Ltd

यह कंपनी टेलीकंसल्टेशन से लेकर रेडियोलॉजी टेस्ट तक की सेवाएं देती है. PC: Flickr

यह कंपनी टेलीकंसल्टेशन से लेकर रेडियोलॉजी टेस्ट तक की सेवाएं देती है. PC: Flickr

PharmEasy IPO: भारतीय डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म फार्मईजी (PharmEasy) ने 62.50 अरब रुपये तक के आईपीओ के लिए आवेदन किया है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा कर दिए हैं. यह कंपनी टेलीकंसल्टेशन से लेकर रेडियोलॉजी टेस्ट तक की सेवाएं देती है. साथ ही विभिन्न चिकित्सा उत्पादों और उपकरणों की होम डिलीवरी प्रदान करती है.

30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी का प्रोफार्मा सकल व्यापारिक मूल्य या कंपनी की बिक्री का कुल मौद्रिक मूल्य 3,026 करोड़ रुयये था. कंपनी ने 8 नवंबर को दाखिल किये अपने DRHP में कहा कि फार्मईजी की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स लिमिटेड 1,250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के निजी प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. अगर आईपीओ से पहले प्लेसमेंट किया जाता है, तो इश्यू का आकार कम हो जाएगा.

अपने परिचालन में विविधता लाने के लिए, फर्म ने सितंबर में भारत के सबसे बड़े नैदानिक ​​परीक्षण प्रदाता थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) का अधिग्रहण किया था.

एपीआई होल्डिंग्स के आईपीओ में सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया और बीओएफए सिक्योरिटीज इंडिया संयुक्त बुकरनर हैं.

कंपनी आईपीओ से प्राप्त होने वाली रकम का इस्तेमाल 1,929 करोड़ रुपये के बकाया ऋण को चुकाने सहित अन्य उद्देश्यों के लिए करेगी. बता दें कि एपीआई होल्डिंग्स अग्रणी डिजिटल हेल्थकेर सर्विस प्लेटफॉर्म है. इसके निवेशकों में प्रोसस वेंचर्स, टीपीजी ग्रोथ, टेमासेक, सीडीपीक्यू, एलजीटी लाइटरॉक, ऐट रोड्स और थिंक इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं.

Published - November 10, 2021, 11:48 IST