कोरोना की दूसरी लहर में क्या चमकेंगे फार्मा Stocks? ब्रोकरेज हाउस इन शेयरों पर हैं बुलिश

Pharma Stocks: वैक्सीन क्षेत्र में कंपिटीशन बढ़ा है. नोवावैक्स और भारत बायोटेक की नेसल वैक्सीन इस क्षेत्र के लिए बड़े ट्रिगर हो सकते हैं.

UCO bank, FD, INTEREST RATES, UCOVAXI-999

Picture: PTI

Picture: PTI

कोविड-19 के बढ़ते संकट से फिर से नजरें फार्मा शेयरों (Pharma Stocks) में हैं. जनवरी में 4.85 फीसदी की गिरावट दिखाने वाला BSE हेल्थकेयर इंडेक्स अप्रैल में अब तक 5.2 फीसदी मजबूत हो चुका है. निफ्टी फार्मा इंडेक्स (Nifty Pharma index) भी इस महीने अब तक 4.36 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में सिप्ला ने जहां 49 फीसदी की मजबूती दिखाई है तो वहीं सन फार्मा तकरीबन 36 फीसदी चढ़ा है. अप्रैल में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर फार्मा कंपनियों पर फिर से फोकस लौटा है.

एक ओर सिप्ला कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की जा रही रेमडेसिविर (Remdesivir) दवा का प्रोडक्शन बढ़ा रही है तो वहीं, दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज लैब (Dr Reddy’s) के आवेदन पर स्पुतनिक V वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है. सिप्ला में आज के सेशन में गिरावट आई है लेकिन, इस महीने अब तक शेयर 8.6 फीसदी मजबूत हो चुका है. मार्च अंत में जारी रिपोर्ट में नोमुरा ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. नोमिरा के मुताबिक, अमेरिका में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा और बिक्री भी अच्छी रही है.

Pharma Stocks: डॉ रेड्डीज लैब ने स्पुतनिक V (Sputnik V) के प्रोडक्शन के लिए रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के साथ करार किया है. RDIF के साथ करार करने वाली कंपनियों में पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotec) भी शामिल हैं. इन दोनों शेयरों के लिए ये मंजूरी पॉजिटिव रह सकती है.

मोतीलाल ओसवाल ने डॉ रेड्डीज लैब पर 5,410 रुपये  का लक्ष्य दिया है जो मौजूदा भाव से तकरीबन 8 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, रेटिंग न्यूट्रल बरकरार रखी है. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक वैक्सीन की 2 डॉलर प्रति डोज की कीमत के हिसाब से कॉन्ट्रैक्ट की अवधि के दौरान कंपनी के आय में 30 करोड़ डॉलर बढ़त की संभावना दिख रही है. मोतीलाल ओसवाल ने वित्त वर्ष 2021 के लिए शेयर पर EPS अनुमान 5 फीसदी बढ़ाया है ओर वित्त वर्ष 2023 के लिए 2 फीसदी.

एडेलवाइज की डॉ रेड्डीज पर खरीदारी की सलाह है और 5416 रुपये का लक्ष्य है. एडेलवाइज ने सन फार्मा पर 757 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है तो वहीं ल्यूपिन के लिए लक्ष्य 1213 रुपये है और लॉरस लैब्स के लिए 520 रुपये.

डॉ रेड्डीज लैब के साथ ही पैनेसिया बायोटेक ने भी स्पुतनिक के लिए करार किया है. इस कंपनी का शेयर सिर्फ अप्रैल में ही 49.66 फीसदी की छलांग लगा चुका है. शेयर आज 3.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ.

लेकिन, कोविड-19 वैक्सीन क्षेत्र में कंपिटीशन बढ़ा है. फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) की वैक्सीन (Pfizer or Moderna vaccine) सप्लाई में तेजी है. साथ ही और नोवावैक्स और भारत बायोटेक की नेसल वैक्सीन इस क्षेत्र के लिए बड़े ट्रिगर हो सकते हैं. नोवावैक्स ने 96.4 फीसदी की कारगर क्षमता दिखाई है.

भारत में फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन लाने का रास्ता भी साफ हो गया है. सरकार ने विदेश में बनी उन वैक्सीन को फास्ट-ट्रैक के जरिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने की बात कही है जिन्हें USFDA, UK के MHRA, यूरोप के EMA और WHO से मंजूरी मिली हुई है. यही वजह रही कि फाइजर आज के सेशन में 6.4 फीसदी उछलकर 5,081.95 रुपये पर पहुंचा है.

फार्मा शेयरों (Pharma Stocks) में मार्च और अप्रैल महीने में तेजी लौटी है लेकिन YTD (1 जनवरी से अब तक) के रिटर्न देखें तो कई शेयर लाल निशान में हैं. डॉ रेड्डीज इस साल अब तक 8 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. हालांकि इस साल अब तक सिप्ला, सन फार्मा और ल्यूपिन में 6-8 फीसदी के बीच बढ़त आई है.

ये भी पढ़ें: विदेश की वैक्सीन के लिए भारत में फास्ट ट्रैक मंजूरी

Published - April 13, 2021, 04:44 IST