Penny Stocks: इन बेहद सस्ते स्टॉक्स ने निवेशकों को बनाया मालामाल, क्या आपको इनमें लगाना चाहिए पैसा?

Penny Stocks में कमाई का मौकाः ये ऐसे स्टॉक होते हैं जो बहुत कम कीमत पर ट्रेड करते हैं और जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन कम होता है.

SEBI releases swing pricing system for the benefit of investors

स्विंग प्राइसिंग से फंड के नेट एसेट वैल्यू को एडजस्ट करना आसान हो जाएगा.

स्विंग प्राइसिंग से फंड के नेट एसेट वैल्यू को एडजस्ट करना आसान हो जाएगा.

शेयर बाजार में कम से कम 400 पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) ने निवेशकों को मार्च 2020 के निचले स्तर के बाद से मालामाल कर दिया है. पिछले साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था. इस दौरान इक्विप सोशल इम्पैक्ट टेक्नोलॉजीज (Equippp Social Impact Technologies) ने 7,828% रिटर्न दिया है और इस तरह से पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) की लिस्ट में ये सबसे ऊपर रहा है.

Equippp Social Impact Technologies का शेयर 24 मार्च को 0.28 रुपये पर था जो कि 5 अगस्त 2021 तक चढ़कर 22.20 रुपये पर पहुंच गया.

इसके बाद, जीबीएल इंडस्ट्रीज (GBL Industries) में 2721% का उछाल आया है. जयके एंटरप्राइजेज (Jaykay Enterprises) के शेयर 2647% उछल गए हैं. इसी तरह से बिहार स्पॉन्ज (Bihar Sponge) में 2,447% का उछाल आया है, जबकि, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) (TTML) 2,123% उछल गया है. आंध्र सीमेंट ने 2,074% रिटर्न दिया है.

दूसरी ओर, 24 मार्च, 2020 से BSE सेंसेक्स में 104% की वृद्धि हुई है. इसी अवधि में BSE स्मॉलकैप और मिडकैप क्रमशः 201% और 135% चढ़े हैं.

पेनी स्टॉक (Penny Stocks) क्या हैं?

पेनी स्टॉक (Penny Stocks) वे स्टॉक होते हैं जो बहुत कम कीमत (10 रुपये से कम) पर ट्रेड करते हैं और जिनका बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) कम होता है.

ज्यादातर निवेशकों को इन शेयरों की जानकारी नहीं होती है क्योंकि या तो निवेशक इनसे दूर रहते हैं या फिर इन्हें इन कंपनियों के कारोबार के बारे में जानकारी नहीं होती है. कई दफा ऐसा भी होता है कि इन कंपनियों की जानकारी विश्वसनीय नहीं होती या निवेशकों के लिए पर्याप्त जानकारी मौजूद ही नहीं होती है.

इसके बावजूद इनमें से कुछ शेयर महज कुछ कारोबारी सेशंस में ही तेज उछाल दर्ज कर लेते हैं और सबकी नजरों में आ जाते हैं.

सैमको सिक्योरिटीज के अनुसार, पेनी स्टॉक (Penny Stocks) एक कारण से इतनी कम दरों पर ट्रेड करते हैं क्योंकि पेनी स्टॉक (Penny Stocks) खरीदने वाले ज्यादातर ट्रेडर उनकी परवाह भी नहीं करते हैं और एक बार अच्छा रिटर्न देने के बाद देर सवेर बाहर निकलने की कोशिश करते हैं. ऐसा केवल तभी होता है जब पेनी स्टॉक्स पर कुछ खबरें या कुछ टर्नअराउंड कहानियां होती हैं और इस वजह से इनकी कीमतों में तेजी आती है. बाजार में अटकलों के चलते झटपट पैसा बनाने के लालच से ऐसे शेयरों में निवेशक एंट्री करते हैं और इनकी कीमतें ऊपर चढ़ जाती हैं.

दूसरे टॉप गेनर्स

ऐस इक्विटी वाले डेटा से पता चला है कि मार्च 2020 के बाद से लगभग 30 पेनी शेयरों (Penny Stocks) ने 1,000%-2,000% के बीच रिटर्न दिया है.

इस लिस्ट में मौजूद कुछ और शेयरों में गारवेयर सिंथेटिक्स (Garware Synthetics), ARC फाइनेंस, डिजीस्पाइस टेक्नोलॉजीज (Digispice Technologies), सुबेक्स (Subex), कॉस्मो फेराइट्स (Cosmo Ferrites), GTL, केनेल इंडस्ट्रीज (Kanel Industries), CG पावर, तमिलनाडु दूरसंचार (Tamil Nadu Telecommunications), RRIL, सूरत टेक्सटाइल मिल्स (Surat Textile Mills), स्टैंडर्ड सर्फैक्टेंट्स (Standard Surfactants), लॉयड्स मेटल एंड एनर्जी (Lloyds Metal and Energy) और ब्राइटकॉम समूह (Brightcom Group) शामिल हैं.

पेनी स्टॉक्स में कितना निवेश करें?

सैमको सिक्योरिटीज ने कहा कि एक पेनी स्टॉक (Penny Stocks) के गिरने होने का जोखिम भी उतना ही ज्यादा होता है. कंपनी अचानक बंद हो सकती है या मल्टीबैगर रिटर्न देने की बहुत कम संभावना हो सकती है. पेनी स्टॉक (Penny Stocks) में निवेश की जाने वाली पूंजी किसी व्यक्ति के पोर्टफोलियो मूल्य के 2 से 3% से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ध्यान देने वाली बातें

बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि पेनी शेयरों (Penny Stocks) में निवेश हमेशा अटकलों पर आधारित होता है. सबसे पहले, निवेशकों को उनमें निवेश करने से बचना चाहिए और यदि वे ऐसा कुछ खरीदते हैं तो इसे लॉटरी जैसा माना जाना चाहिए. किसी शुभ समाचार की आशा में आपको उनसे भावनात्मक रूप से कभी नहीं जुड़ना चाहिए.

सैमको सिक्योरिटीज के मुताबिक, “निवेशकों को कभी भी बाय एंड होल्ड के नजरिये का पालन नहीं करना चाहिए, भले ही उन्हें हाल ही में अच्छा रिटर्न मिला हो क्योंकि समय के साथ न तो वे शेयरधारकों के लिए रिटर्न उत्पन्न करने में सक्षम हैं और न ही वे एक पारदर्शी रिपोर्टिंग प्रणाली का पालन करते हैं. निवेशकों को स्टॉक और सार्वजनिक क्षेत्र में चल रही खबरों के बारे में भी व्यापक रूप से शोध करना चाहिए और ऑपरेटरों की साजिश का शिकार नहीं बनना चाहिए, जो बाद में कीमतों में हेरफेर करने के बाद अपनी हिस्सेदारी को बेच देते हैं.”

(लेख में बताए गए स्टॉक्स केवल सूचना के मकसद से दिए गए हैं. निवेश संबंधी कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.)

Published - August 7, 2021, 12:49 IST