कहां पैसा लगा रहे हैं युवा निवेशक? यहां है इसका जवाब

एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की मौजूद डीमैट एकाउंट की तुलना में दो तिहाई नए डीमैट एकाउंट खुले और इनमें अधिकतर युवा है जिनकी आयु 22 से 36 वर्ष के बीच है.

stock picks, stock market news, stocks to buy, Stock Recommendations, axis securities, these 16 stocks can give you 30% return soon, here's the list

इनवेस्टमेंट और वेल्थ क्रिएशन को लेकर देश के युवा निवेशकों का रुझान तेजी से बदल रहा है. कोविड 19 के बाद देश में निवेश का नजरीया बदला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की मौजूद डीमैट एकाउंट की तुलना में दो तिहाई नए डीमैट एकाउंट खुले और इनमें अधिकतर युवा है जिनकी आयु 22 से 36 वर्ष के बीच है. Paytm Money’s की वार्षिक रिपोर्ट ” How the young Indian Millenials Invests” में कहा गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में इसके प्लेटफॉर्म पर मिलेनियल्स निवेशकों ने औसतन 70 हजार रुपये का निवेश किया.

2.10 लाख खोले गए डीमैट एकाउंट

पेटीएम की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2020 से लेकर मार्च 2021 तक पेटीएम की मदद से 2.10 लाख नए डीमैट एकाउंट खोले गए. इसके बाद युवाओं ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में खूब निवेश किया. 25 प्रतिशत युवाओं ने ईटीएफ में निवेश किया. इसके अलावा युवाओं ने आईपीओ और फ्यूचर एंड ऑप्शन में भी निवेश किया है. ईटीए में औसतन 28,834 रुपये का निवेश हुआ है.

44 फीसदी यूजर्स इन राज्यों से

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 44 फीसदी यूजर्स महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली से हैं. कुल डीमैट अकाउंट होल्डर्स में 64 फीसदी ने म्यूचुअल फंड में निवेश किया है. 28 फीसदी ने शेयर बाजार में निवेश किया है. वहीं बाकी निवेशकों ने डिजिटल गोल्ड में पैसा लगाया. म्यूचुअल फंड की बात करें तो Axis Bluechip Fund (Growth Plan) के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी सबसे ज्यादा रही. इसमें 1.2 लाख यूजर्स ने निवेश किया है. इनका कुल निवेश 200 करोड़ से ज्यादा है. 80 फीसदी यूजर्स ने SIP का रास्ता चुना है.

तेजी से बढ़ रही है महिला निवेशकों की संख्या

रिपोर्ट का सबसे दिलचस्प पहलू महिला निवेशकों की बढ़ती तादाद है. पेटीएम मनी पर महिला निवेशकों की संख्या दोगुनी हो गई है. वे अलग-अलग वेल्थ प्रोडक्ट में निवेश कर काफी प्रयोग कर रही हैं.

सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स, यस बैंक, एसबीआई में निवेश

शेयरों में निवेश पर भी दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिले. इस प्लेटफॉर्म के जरिये शेयरों में निवेश करने वालों ने औसतन 15 शेयरों में ट्रेड या निवेश किया. पिछले साल हर महीने निवेशकों ने शेयरों में औसतन दस ट्रांजेक्शन किए और अपने पोर्टफोलियो में औसतन 46 हजार रुपये के शेयर रखे. 41 फीसदी निवेशकों ने इंट्रा डे ट्रेडिंग की.निवेशकों ने सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स के शेयरों में निवेश किया. इसके साथ ही यस बैंक, वोडाफोन आइडिया, एसबीआई और ओएनजीसी के शेयरों में भी खूब निवेश हुआ.

Published - August 7, 2021, 03:38 IST