Paytm IPO News: देश का सबसे बड़ा IPO लाएगी पेटीएम, जानिए कितना पैसा जुटाने की है योजना

पेटीएम IPO न्यूज़: पेटीएम आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंज्यूमर और व्यापारियों के अधिग्रहण सहित, पेटीएम इकोसिस्टम को और बढ़ाने में करेगी.

Paytm, Paytm IPO, IPO news, Paytm IPO news, Paytm news

कंपनी ने अपने ड्राफ्ट शेयर बिक्री दस्तावेजों में कहा कि IPO के हिस्से के रूप में कंपनी 8,300 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचेगा. इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारक आईपीओ के माध्यम से अन्य 8,300 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे.

कंपनी ने अपने ड्राफ्ट शेयर बिक्री दस्तावेजों में कहा कि IPO के हिस्से के रूप में कंपनी 8,300 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचेगा. इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारक आईपीओ के माध्यम से अन्य 8,300 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे.

Paytm IPO News: डिजिटल पेमेंट स्टार्टअप पेटीएम (Paytm) ने अपने प्रस्तावित 16,600 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है. डॉक्युमेंट से पता चलता है कि कंपनी का लक्ष्य इक्विटी के माध्यम से 8,300 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के जरिए 8,300 करोड़ रुपये जुटाने का है. यानी ये कुल 16,600 करोड़ रुपये का IPO होगा. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा. वर्तमान में, ये रिकॉर्ड कोल इंडिया के पास है, जिसने 2010 में 15,000 करोड़ रुपये जुटाए थे.

OFS के जरिए हिस्सेदारी बेचेंगे विजय शेखर शर्मा

ऑफर-फॉर-सेल में पेटीएम (Paytm) के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, एंट फाइनेंशियल, अलीबाबा डॉट कॉम, एलिवेशन कैपिटल, सैफ III मॉरीशस कंपनी, SVF पैंथर (केमैन) और BH इंटरनेशनल होल्डिंग्स द्वारा इक्विटी सेल का प्रस्ताव है.

DRHP के अनुसार, अगले पांच वित्त वर्षों में उपभोक्ताओं और व्यापारियों के अधिग्रहण सहित पेटीएम के विकास के लिए इस पैसे का इस्तेमाल किया जाएगा.

प्रोसेस

कंपनी के शेयरों को BSE और NSE दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड करने का प्रस्ताव है. ICICI सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन, सिटी, एचडीएफसी बैंक, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, एक्सिस कैपिटल IPO के लिए बुकिंग रनिंग मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम ऑफर का रजिस्ट्रार है.

क्या होगा प्राइस बैंड?
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के ओनरशिप वाली, नोएडा स्थित कंपनी (Paytm) ने कहा है कि प्राइस बैंड कंपनी और निवेशकों को बेचने वाले शेयर होल्डर्स द्वारा ज्वॉइंट ग्लोबल कॉर्डिनेटर और बुक रनिंग लीड मैनेजरों के साथ सलाह करके तय किया जाएगा.

IPO का क्रेज

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्टार्टअप जोमैटो (Zomato) के मौजूदा IPO को बिडिंग प्रोसेस के अंतिम दिन शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे (IST) तक 8 गुना से ज्यादा ओवर सब्सक्राइब किया गया.

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि पब्लिक ऑफर को अब तक 5,98,95,82,170 शेयरों के लिए बिड्स (बोलियां) मिली हैं, जबकि ऑफर शेयर 71,92,33,522 हैं.

Published - July 16, 2021, 04:24 IST