Paytm IPO listing: निवेशकों को हुआ नुकसान, जानिए कितनी गिरावट के साथ खुले शेयर

Paytm IPO lising: इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, लेकिन BSE पर यह 1955 रुपये, यानी 9.07 फीसदी की गिरावट के साथ लिस्ट हुआ

paytm ipo share allotment, paytm ipo closing date, paytm ipo news, paytm ipo analysts

गुरुवार की सुबह शेयर की लिस्टिंग 1950 रुपये के भाव पर हुई थी. इसके कुछ मिनटों में ही शेयर गिरकर 1586 रुपये के भाव पर आ गया था

गुरुवार की सुबह शेयर की लिस्टिंग 1950 रुपये के भाव पर हुई थी. इसके कुछ मिनटों में ही शेयर गिरकर 1586 रुपये के भाव पर आ गया था

Paytm IPO lising: देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरंट कंपनी वन इंडिया कम्‍युनिकेशन (One 97 Communications) ने गुरुवार को शेयर बाजार में कदम रखा. इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, लेकिन बीएसई (BSE) पर यह 1955 रुपये यानी 9.07 फीसदी गिरावट के साथ पर लिस्ट हुआ है. वहीं एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर 9.3 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुआ.

ऐसे में देखें तो निवेशकों को एक शेयर पर 195 रुपये का नुकसान हुआ है. कंपनी का शेयर डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है. IPO के तहत पेटीएम की शेयर बाजार में गुरुवार को लिस्ट‍िंंग निराशाजनक रही. दोपहर करीब 12 बजे इसके स्टॉक 1,646 रुपये के लगभग ट्रेड कर रहे थे.

8 नवंबर को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था IPO

देश का सबसे बड़ा IPO आने की जानकारी मिलते ही निवेशकों में उत्‍साह था. निवेशक इसमें इनवेस्‍ट करना चाह रहे थे. यह IPO 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. निवेशक 10 नवंबर तक इसे सब्सक्राइब कर सकते थे.

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. पेटीएम की इस IPO के जरिए 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी.

Published - November 18, 2021, 11:59 IST