Paytm IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही देश का सबसे बड़ा आईपीओ आने वाला है. यह आईपीओ पेटीएम (Paytm) का है. यह आईपीओ आठ नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. निवेशक 10 नवंबर तक इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. पेटीएम की इस आईपीओ के जरिए 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
इस आईपीओ में 8,300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किये जाएंगे. वहीं, कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 10,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री के लिए रखे जाएंगे. कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक अलीबाबा ग्रुप की कंपनी एंट फाइनेंशियल और सॉफ्टबैंक सहित मौजूदा निवेशकों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी के विनिवेश का निर्णय लिया है.
ऑफर फॉर सेल में विजय शेखर शर्मा की 402.65 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी, एंट फाइनेंशियल (नीदरलैंड) की 4,704.43 करोड़ रुपये की होल्डिंग, अलीबाबा डॉट कॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स की 784.82 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी और एलिवेशन कैपिटलV एफआईआई की 75.02 करोड़ रुपये की होल्डिंग्स बिक्री के लिए रखी जाएगी.कंपनी के शेयरों के18 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की संभावना है.
बता दें कि पेटीएम डिजिटल पेमेंट्स के साथ बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, फाइनेंशियल सर्विसेज, वेल्थ मैनेजमेंट और डिजिटल वॉलेट के क्षेत्र में कारोबार करती है. देश के मर्चेंट पेमेंट्स में पेटीएम की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. पेटीएम के 2 करोड़ से अधिक मर्चेंट पार्टनर्स हैं और इसकी यूजर हर महीने 1.4 अरब लेनदेन करते हैं.