देश में कई बड़ी कंपनियां अपना Initial Public Offering (IPO) लाने की तैयारी में हैं. वहीं कुछ अपना IPO ला भी चुकी है. IPO लाने वाली कंपनियों की इस लिस्ट में पेटीएम (Paytm) का नाम भी जुड़ने वाला है. यानी अब LIC के बाद जिस कंपनी के IPO का सबसे ज्यादा इंतजार किया जाएगा उसमें पेटीएम का नाम भी शामिल हो गया है. दरअसल पेटीएम आने वाले दिनों में अपना IPO ला सकती है. बाजार नियामक संस्था सेबी ने पेटीएम को 16,600 करोड़ रुपये के IPO को लॉन्च करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. जानकारों की मानें तो इस महीने के आखिर तक पेटीएम के भी IPO मार्केट में उतरने की उम्मीद जताई जा रही है.
जानकारों का कहना है कि अगर पेटीएम का IPO सफल होता है, जिसकी पूरी संभावना है, तो यह अब तक का देश का सबसे बड़ा IPO बन जाएगा. इससे पहले सरकारी कंपनी कोल इंडिया साल 2010 में 15,475 करोड़ रुपये का IPO लाई थी . वहीं वहीं रिलायंस पॉवर 11,700 करोड़ रुपये का IPO ला चुकी है. पेटीएम के IPO के संचालन के लिए जिन बैंकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें मॉर्गन स्टेनली ,सिटी ग्रुप और जेपर मॉर्नन आदि शामिल हैं. इन सभी में से मॉर्गन स्टेनली की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है.
देश के मर्चेंट पेमेंट्स में पेटीएम की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. वहीं, पेटीएम के पास मर्चेंट-पेमेंट मार्केट में सबसे ज्यादा ग्राहक हैं. इसके नेटवर्क में 2 करोड़ से ज्यादा मर्चेंट पार्टनर हैं. कंपनी के अनुसार इसके ग्राहक हर महीने करीब 1.4 अरब रुपये का लेनदेन करते हैं. IPO के मसौदे के मुताबिक, कंपनी की योजना इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिए 8,300 करोड़ रुपये और बिक्री के लिए ऑफर के जरिए 8,300 करोड़ रुपये जुटाने की है.