Paytm की IPO की तैयारी, इश्यू से 22,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

Paytm अगर अपनी योजना के मुताबिक लक्ष्य हासिल करने में सफल रहती है तो यह देश में सबसे बड़े IPO में से एक हो सकता है.

Digital Wallet, paytm, phone pay, wallet, transfer money

देश के मर्चेंट पेमेंट्स में पेटीएम की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. वहीं, पेटीएम के पास मर्चेंट-पेमेंट मार्केट में सबसे ज्यादा ग्राहक हैं.

देश के मर्चेंट पेमेंट्स में पेटीएम की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. वहीं, पेटीएम के पास मर्चेंट-पेमेंट मार्केट में सबसे ज्यादा ग्राहक हैं.

डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी पेटीएम (Paytm) के बोर्ड ने इस साल अक्तूबर-दिसंबर की तिमाही में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए करीब 22,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है. बाजार के जानकार एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

सूत्रों के अनुसार कंपनी का लक्ष्य है कि इस आईपीओ में बाजार उसके पूरे उपक्रम का मूल्य दो लाख करोड़ रुपए से ऊपर आंके.

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक स्रोत ने पीटीआई-भाषा से कहा, “पेटीएम के निदेशक मंडल ने अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में बड़ा आईपीओ लाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. कंपनी को इस आईपीओ से करीब 21,000-22,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटने की उम्मीद है. इससे मौजूदा निवेशकों को अपने कुछ शेयर बेचने का भी मौका मिलेगा.”

गत शुक्रवार को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक हुई थी.

संपर्क किए जाने पर पेटीएम (Paytm) के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से मना कर दिया.

कंपनी अगर अपनी योजना के अनुरूप लक्ष्य हासिल करने में सफल रहती है तो यह देश में सबसे बड़े आईपीओ में से एक हो सकता है.

पेटीएम (Paytm) के शेयरधारकों में अलीबाबा का ऐंट ग्रुप (29.71 प्रतिशत), सॉफ्टबैंक विजन फंड (19.63 प्रतिशत), सैफ पार्टनर्स (18.56 प्रतिशत), विजय शेखर शर्मा (14.67 प्रतिशत) के हिस्सेदार हैं.

एजीएच होल्डिंग, टी रोव प्राइस एवं डिस्कवरी कैपिटल और बर्कशायर हाथवे के पास कंपनी में कुल मिला कर 10 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी है.

Published - May 31, 2021, 09:35 IST