Paras Defence IPO: ग्रे मार्केट से मिल रहा तगड़ी लिस्टिंग का संकेत, जानिए कितने प्रीमियम पर है शेयर

ये इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है जो कि IPO के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले सालासर टेक्नोलॉजीज 273.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Paras Defence IPO Listing, Paras Defence share, Paras Defence and Space Technologies IPO News, Paras Defence GMP, Paras Defence IPO, paras defence stocks listing

ये इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जो कि IPO के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है.

ये इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जो कि IPO के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है.

Paras Defence and Space Technologies IPO Update: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का आईपीओ हाल में ही बंद हुआ है और ये 1 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा. कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 230 रुपये के प्रीमियम (Grey Market Premium- GMP) पर ट्रेड हो रहे हैं. जबकि, इसके IPO में अपर प्राइस बैंड 175 रुपये का है.  यानी ये इश्यू प्राइस के मुकाबले 100 फीसदी से भी ज्यादा पर ग्रे मार्केट में चल रहे हैं. इससे संकेत मिल रहा है कि कंपनी के शेयर ऊंचे प्रीमियम पर मार्केट्स पर लिस्ट हो सकते हैं.

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Paras Defence and Space Technologies Limited IPO) को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. IPO के जरिए 71,40,793 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए उतारा गया था, जबकि इसके लिए 2,17,26,31,875 शेयरों की बोलियां हासिल हुईं. गैर-संस्थागत इन्वेस्टर्स की कैटेगरी 927.70 गुना सब्सक्राइब हुई है, जबकि रिटेल कैटेगरी में 112.81 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर कैटेगरी में 169.65 गुना बोलियां हासिल हुई हैं.

ये इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है जो कि IPO के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले सालासर टेक्नोलॉजीज 273.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था.  इसके बाद अपोलो माइक्रो सिस्टम्स 248.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल करने वाले अन्य IPO में एस्ट्रन पेपर एंड बोर्ड मिल (241.8 गुना), मिसेज बेक्टर्स (198 गुना), कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (183 गुना), उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (165.7 गुना) और अंबर एंटरप्राइजेज (165.4 गुना) सब्सक्राइब हुए थे.

इस ऑफर में 140.6 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं, जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए 17,24,490 शेयर उतारे गए हैं. मौजूदा वक्त में सरकार का डिफेंस का काफी फोकस है और भारतीय कंपनियों को केंद्र सरकार की स्कीमों से फायदा होने की उम्मीद है. इससे पारस डिफेंस को भी फायदा होगा.

आनंद राठी एडवाइर्स लिमिटेड इस ऑफर की बुक रनिंग मैनेजर है.

Published - September 27, 2021, 05:59 IST