दमदार एंट्रीः पारस डिफेंस ने रचा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले IPO का इतिहास

Paras Defence and Space Technologies IPO: ये इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है जो कि IPO के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है.

3 times return in just 5 days, should you invest in it?

representative image: pixabay, 1 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों ने एक अच्छी शुरुआत की और अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले के आखिर में 185% अधिक पर बंद हुए.

representative image: pixabay, 1 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों ने एक अच्छी शुरुआत की और अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले के आखिर में 185% अधिक पर बंद हुए.

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Paras Defence and Space Technologies Limited IPO) को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. IPO के जरिए 71,40,793 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए उतारा गया था, जबकि इसके लिए 2,17,26,31,875 शेयरों की बोलियां हासिल हुईं. गैर-संस्थागत इन्वेस्टर्स की कैटेगरी 927.70 गुना सब्सक्राइब हुई है, जबकि रिटेल कैटेगरी में 112.81 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर कैटेगरी में 169.65 गुना बोलियां हासिल हुई हैं.

ये इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है जो कि IPO के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले सालासर टेक्नोलॉजीज 273.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था.  इसके बाद अपोलो माइक्रो सिस्टम्स 248.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल करने वाले अन्य IPO में एस्ट्रन पेपर एंड बोर्ड मिल (241.8 गुना), मिसेज बेक्टर्स (198 गुना), कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (183 गुना), उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (165.7 गुना) और अंबर एंटरप्राइजेज (165.4 गुना) सब्सक्राइब हुए थे.

इस ऑफर में 140.6 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं, जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए 17,24,490 शेयर उतारे गए हैं. मौजूदा वक्त में सरकार का डिफेंस का काफी फोकस है और भारतीय कंपनियों को केंद्र सरकार की स्कीमों से फायदा होने की उम्मीद है. इससे पारस डिफेंस को भी फायदा होगा.

आनंद राठी एडवाइर्स लिमिटेड इस ऑफर की बुक रनिंग मैनेजर है.

Published - September 23, 2021, 07:31 IST