ऑनलाइन होटल बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी ओयो (OYO) अपना IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी अगले हफ्ते सेबी में ड्राफ्ट पेपर जमा कर सकती है. इसे पब्लिक ऑफर से 1.2 अरब डॉलर (करीब 8,000 करोड़ रुपये) जुटाने की उम्मीद है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओयो ने जे पी मॉर्गन (JP Morgan), सिटी (Citi) और कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotak Mahindra Capital) जैसे बैंकों को इश्यू के मैनेजर के तौर पर अपॉइंट किया है. IPO में फ्रेश इश्यू और मौजूदा स्टेकहोल्डरों की ओर से पेश किए जाने वाले ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होंगे.
रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, ओयो की पेरेंट फर्म ओरावल स्टेज (Oravel Stays) के शेयरधारकों ने पिछले हफ्ते इसे प्राइवेट लिस्टेड कंपनी से पब्लिक लिस्टेड कंपनी में बदलने की अनुमति दे दी थी. इससे पहले ओरावल स्टेज का बोर्ड कंपनी का ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 1.17 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 901 करोड़ रुपये करने की मंजूरी पहले ही दे चुका है.
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) की अगस्त की फाइलिंग में ओयो ने बताया था कि माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने हॉस्पिटैलिटी फर्म में करीब 50 लाख डॉलर (लगभगल 37 करोड़ रुपये) निवेश किए हैं. उसने ऐसा इक्विटी शेयर इश्यू के जरिए किया था.
ओयो में जापानी मल्टीनेशनल सॉफ्टबैंक (SoftBank) की 46 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डरों में से एक है.
ओयो से पहले इस साल कई नए IPO एक के बाद एक पेश किए जा चुके हैं. फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो (Zomato) ने जुलाई में खुद को शेयर बाजार पर लिस्ट कराया है.
बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway Inc) इंक के निवेश वाली पेटीएम (Paytm) भी जल्द पब्लिक इश्यू पेश करने वाली है. प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG के समर्थन वाली नायका (Naykaa) ने IPO के लिए सेबी के साथ ड्राफ्ट पेपर फाइल किए हुए हैं. कैब-राइड की सुविधा देने वाली ओला (Ola) भी जल्द मार्केट में कदम रखने की तैयारी में है.