मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों (Stocks) में चल रहे कंसोलिडेशन के बीच व्यापक मार्केट में 2,000 से अधिक शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया है. मार्च 2020 से 200% तक की तेजी के बाद, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 26 अगस्त तक महीने-दर-महीने के आधार पर क्रमशः 0.31% और 3% की गिरावट आई है. हालांकि, मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि चुनिंदा शेयरों में करेक्शन उन क्वालिटी शेयरों (Stocks) को खरीदने का बढ़िया मौका देता है.
गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज अगस्त में अब तक 33% घटकर 160.15 रुपये पर आ गया है. दूसरी कंपनियां जैसे उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (32% नीचे), दीपक स्पिनर्स (31% नीचे), सद्भाव इंजीनियरिंग (31% नीचे), सेंट्रम कैपिटल (30% नीचे), वोडाफोन आइडिया (29% नीचे), इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज ( 28% नीचे) और क्विक हील टेक्नोलॉजीज (28% नीचे) हैं.
डोमेस्टिक इक्विटी मार्केट पर टिप्पणी करते हुए जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, “मार्केट में सितंबर में ऊपर जाने संभावना है. भले ही धीरे-धीरे कोविड के मामले बढ़ रहे हों, लेकिन यह भी एक मंदी का कारण बन सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि रिटेल और म्युचुअल फंडों के लिए FII से सेलिंग को अब्जॉर्ब करना मुश्किल होगा, जो कि फेड चीफ का हॉकिश मैसेज आने पर मुश्किल और बढ़ा सकता है. रिस्क-रिवॉर्ड बुल के फेवर में नहीं दिख रहा.
बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इसी अवधि में 5% बढ़े. हाल के दिनों में FMCG HUL, नेस्ले, ब्रिटानिया और टाटा कंज्यूमर के मजबूत होने के साथ 50-शेयर इंडेक्स के सपोर्ट में एक पिलर के रूप में उभरा है.
विजय कुमार ने कहा “हालांकि इस सेक्टर के रोटेशन से निफ्टी मजबूत बना हुआ है, इस महीने मिड-कैप और स्मॉल-कैप के खराब प्रदर्शन के साथ ब्रॉडर मार्केट की स्थिति खराब बनी हुई है. ब्रॉडर मार्केट के अच्छे प्रदर्शन के लिए इन दोनों में सुधार जरूरी है. निवेशक लार्जकैप IT में निवेशित रह सकते हैं जो इस मार्केट का सबसे मजबूत पिलर है, FMCG में टॉप शेयर, हाई क्वालिटी फाइनेंशियल, फार्मा, केमिकल और कंस्ट्रक्शन से संबंधित सेगमेंट. इस समय मार्केट में पैसा लगाने में बहुत
सावधानी बरतने की जरूरत है”
डिजिस्पाइस टेक्नोलॉजीज, आईनॉक्स विंड, फ्यूचर, रिटेल, स्ट्राइड्स फार्मा साइंस, जी मीडिया कॉरपोरेशन, DCB बैंक, सिनक्लेयर होटल्स, सुबेक्स, बजाज हिंदुस्तान शुगर, HCL इंफोसिस्टम्स, रेन इंडस्ट्रीज, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, IDFC, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, एंजेल ब्रोकिंग, आदित्य बिड़ला मनी, आरती ड्रग्स, पोषक, सनटेक रियल्टी, अमारा राजा बैटरीज, जिंदल स्टेनलेस, श्याम मेटालिक्स और मारुति सुजुकी इंडिया को भी इस महीने 5 % से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
हाल के दिनों में कुछ शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखने को लेकर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं. उदाहरण के लिए, एडलवाइस सिक्योरिटीज ने 180 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ सेल पर ‘बाय’ कॉल दिया है. ब्रोकरेज जिंदल स्टेनलेस पर 220 रुपये के रिवाइज टारगेट प्राइस और श्याम मेटालिक्स पर 580 रुपये के टारगेट प्राइस पर पॉजिटिव हैं.
दूसरी ओर, प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स के पास पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स पर 525 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ ‘बाय’ कॉल है. ब्रोकरेज ने कहा, “मेटल की डिमांड कंपनी की फाइनेंशियल स्ट्रैंथ को बढाने का काम करेगी क्योंकि आने वाले समय में वॉल्यूम के साथ बिजनेस बढ़ेगा.” अगस्त में अब तक कंपनी के शेयर 3 % से ज्यादा की गिरावट के साथ 413 रुपये पर आ चुके हैं.
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज 250 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल पर पॉजिटिव है. “हाल ही में 15% करेक्शन के बाद, ABFRL 22 गुना और 18 गुना FY23E और FY24E EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है. हमारे विचार में, फास्ट रिकवरी ट्रेंड और एग्रेसिव एक्सपेंशन प्लान को देखते हुए आदित्य बिड़ला फैशन से आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.