Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, जानिए किन शेयरों में आया उछाल

शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

uco bank shares

IMAGE: PIXABAY, यूको बैंक के प्रदर्शन की समीक्षा पर वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड ने 2020-21 के लिए प्रकाशित वित्तीय परिणामों के आधार पर पाया कि बैंक PCA पैरामीटर का उल्लंघन नहीं कर रहा था.  बैंक ने कहा, उसने एक लिखित कमिटमेंट भी दिया है कि वह निरंतर आधार पर न्यूनतम नियामक पूंजी, शुद्ध एनपीए और लीवरेज रेशियो के मानदंडों का पालन करेगा.

IMAGE: PIXABAY, यूको बैंक के प्रदर्शन की समीक्षा पर वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड ने 2020-21 के लिए प्रकाशित वित्तीय परिणामों के आधार पर पाया कि बैंक PCA पैरामीटर का उल्लंघन नहीं कर रहा था.  बैंक ने कहा, उसने एक लिखित कमिटमेंट भी दिया है कि वह निरंतर आधार पर न्यूनतम नियामक पूंजी, शुद्ध एनपीए और लीवरेज रेशियो के मानदंडों का पालन करेगा.

Opening Bell: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को 315 अंक की बढ़त लेकर 52,901.28 पर खुला. सुबह 10 बजकर 9 मिनट पर यह 0.57 फीसद या 300.72 अंक की तेजी के साथ 52,887.56 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 5 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, मारुति और सनफार्मा में देखने को मिली. वहीं, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और डॉ रेड्डी में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में उछाल के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर निफ्टी 0.54 फीसद या 85.55 अंक की तेजी के साथ 15,848.60 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 15,874.90 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी ग्रेसिम, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ, टाइटन और एक्सिस बैंक में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट यूपीएल, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर में दिखाई दी.

ग्लोबल मार्केट का हाल

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार सुबह जापान का प्रमुख सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 1.99 फीसद या 531.41.72 अंक की बढ़त के साथ 27,825.50 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 1.38 फीसद या 101.50 अंक की तेजी के साथ 7,494.10 पर, चीन का संघाई 0.50 फीसद की उछाल के साथ 3,448.31 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 1.17 फीसद की उछाल के साथ 26,212.24 पर ट्रेड करता दिखा.

Published - August 2, 2021, 10:29 IST