Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सपाट खुला बाजार, जानिए किन शेयरों में है अधिक हलचल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर और 18 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

stock markets, metals, bank, nifty, stock market news, stock market today

IMAGE: PIXABAY, शॉर्ट-टर्म के लिए जैन ने सुझाव दिया कि वे 330-350 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ KPIT टेक्नोलॉजीज को पसंद करते हैं. स्टॉक लॉस को 309 रुपये पर रखना चाहिए.

IMAGE: PIXABAY, शॉर्ट-टर्म के लिए जैन ने सुझाव दिया कि वे 330-350 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ KPIT टेक्नोलॉजीज को पसंद करते हैं. स्टॉक लॉस को 309 रुपये पर रखना चाहिए.

Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ खुले हैं और शुरुआती दौर में सपाट बने हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को 139 अंक की बढ़त लेकर 52,792.36 पर खुला. शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 27 मिनट पर यह 0.05 फीसद या 25.49 अंक की मामूली गिरावट के साथ 52,627.58 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर और 18 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, एचडीएफसी और एनटीपीसी में देखने को मिली। वहीं, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और एशियन पेंट में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.

सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में सपाट बना हुआ है. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर निफ्टी 0.06 फीसद या 8.75 अंक की मामूली तेजी के साथ 15,787.20 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 15,800.60 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 29 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, पावरग्रिड और टाटा मोटर्स में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, ग्रेसिम और ब्रिटानिया में दिखाई दी.

ग्लोबल मार्केट का हाल

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सुबह जापान का प्रमुख सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 1.68 फीसद या 469 अंक की गिरावट के साथ 27,335.50 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.04 फीसद या 2.90 अंक की गिरावट के साथ 7,414.50 पर, चीन का संघाई 0.53 फीसद या 18.12 अंक की गिरावट के साथ 3,393.60 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 1.82 फीसद या 476.01 अंक की गिरावट के साथ 25,767.61 पर ट्रेड करता दिखा.

Published - July 30, 2021, 10:08 IST