Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, Tata Motors और HCL Tech में सबसे अधिक तेजी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 5 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

REIT, real estate investment trust, IPO, SHARE MARKET, INVESTMENT, TAX FREE DIVIDEND

ग्लोबल इनोवेशन रैंकिंग में भारत की पहुंचा 48वें पायदान पर

ग्लोबल इनोवेशन रैंकिंग में भारत की पहुंचा 48वें पायदान पर

Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) गुरुवार को बढ़त के साथ खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार को 250 अंक की बढ़त लेकर 52,693.53 अंक पर खुला. शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 28 मिनट पर यह 0.37 फीसद या 195.57 अंक की तेजी के साथ 52,639.28 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 5 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाइटन, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट में देखने को मिली। वहीं, मारुति, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, डॉ रेड्डी और नेस्ले इंडिया में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.

सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर निफ्टी 0.38 फीसद या 58.95 अंक की तेजी के साथ 15,768.35 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 15,762.70 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी HCL Tech, Tata Motors, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट मारुति, सिप्ला, डॉ रेड्डी, बजाज ऑटो और ब्रिटानिया में दिखाई दी.

ग्लोबल मार्केट का हाल

गुरुवार सुबह जापान का प्रमुख सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 0.68 फीसद या 191.84 अंक की बढ़त के साथ 27,769.50 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.32 फीसद या 24.30 अंक की बढ़त के साथ 7,403.70 पर, चीन का संघाई 1.04 फीसद या 34.97 अंक की तेजी के साथ 3,396.56 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 2.70 फीसद या 686.50 अंक की बढ़त के साथ 26,107.50 पर ट्रेड करता दिखा.

Published - July 29, 2021, 09:47 IST