Opening Bell: कमजोर वैश्विक रुख के चलते भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 52,673.69 अंक पर खुला. सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर यह 0.43 फीसद या 224.11 अंक की गिरावट के साथ 52,354.65 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा में देखने को मिली। वहीं, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर निफ्टी 0.53 फीसद या 83.60 अंक की गिरावट के साथ 15,662.85 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 15,761.55 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर और 38 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस और एचयूएल में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट सिप्ला, टाटा कंज्यूमर, ग्रेसिम, एशियन पेंट और एचडीएफसी में दिखाई दी.
ग्लोबल मार्केट का हाल
बुधवार सुबह जापान का प्रमुख सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 1.47 फीसद या 410.72 अंक की गिरावट के साथ 27,559.50 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.75 फीसद या 55.70 अंक की गिरावट के साथ 7,375.70 पर, चीन का संघाई 0.59 फीसद की गिरावट के साथ 3,361.08 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 0.04 फीसद की गिरावट के साथ 25,050.40 पर ट्रेड करता दिखा.