ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफे में करीब 800 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. उत्पादन में कमी होने की वजह से तेल की कीमतों में आई दोगुनी से अधिक की उछाल से ऐसा हुआ है. जून तिमाही में कंपनी को 4,335 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. यह बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 497 करोड़ रुपये से 772.2 फीसदी अधिक है.
कंपनी का कहना है कि सालभर पहले लॉकडाउन के कारण कीमतों और डिमांड में तेज गिरावट देखने को मिली थी. वहीं इस बार की जून तिमाही में कीमतों की बढ़त से तेज उछाल आई है. ONGC ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कच्चे तेल का हरेक बैरल 65.59 डॉलर पर बेचा. बीते वित्त वर्ष के इसी क्वॉर्टर में उसे एक बैरल के 28.87 डॉलर मिले थे. गैस की कीमत 25 फीसदी घटकर 1.79 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट थी.
ONGC ने जून तिमाही में करीब पांच प्रतिशत कम 54 लाख टन कच्चा तेल का उत्पादन किया था. नेचुरल गैस का आउपट 4.3 फीसदी घटकर 5.3 अरब क्यूबिक मीटर रहा. कंपनी ने खुद की फील्ड से 46 लाख टन तेल का उत्पादन किया. वहीं, जॉइंट वेंचर के जरिए 5.5 लाख टन का उत्पादन किया. इसके खुद के प्रॉडक्शन में 4.2 प्रतिशत और जॉइंट वेंचर वाले में 2.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.