IPO से पहले ओला ने ESOP पूल में 3 हजार करोड़ रुपये का किया इजाफा

OLA: ईएसओपी कार्यक्रम 400 करोड़ रुपये के ताजा स्टॉक आवंटन के साथ नए अवसरों के दरवाजे खोलेंगे और कंपनी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएंगे.

OLA, E SCOOTER, OLA IPO, ESOP

कर्मचारियों को अपने IPO के लिए अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये का स्टॉक दे रही है

कर्मचारियों को अपने IPO के लिए अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये का स्टॉक दे रही है

OLA: राइडिंग कंपनी ओला अपने कर्मचारी स्टॉक विकल्प पूल (employee stock options pool) में जल्द ही बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की की वह ESOP को 3,000 करोड़ रुपये तक बढ़ा रही है और कर्मचारियों को अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (initial public offering) के लिए अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये का स्टॉक दे रही है. ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने बताया कि हमारे विस्तारित ईएसओपी कार्यक्रम, 400 करोड़ रुपये के ताजा स्टॉक आवंटन के साथ हमारे लिए नए अवसरों के दरवाजे खोलेंगे और कंपनी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएंगे.

मोबिलिटी सेक्टर पर महामारी की मार

कोविड-19 महामारी के कारण बाकी सेक्टरों की तरह यह सेक्टर भी बुरी तरह के प्रभावित हुआ है. पिछले महीने ऐप-आधारित बस एग्रीगेटर शटल (bus aggregator Shuttl) का अधिग्रहण किया जाना था, जिसने लगभग 40 कर्मचारियों की छंटनी की और वेतन में कटौती की.

फरवरी में स्कूटर-रेंटल फर्म बाउंस (scooter-rental firm Bounce) ने अपने 40-60 फीसद कर्मचारियों को निकाल दिया. इसकी प्रतिद्वंद्वी वोगो (vogo), ने मार्च 2020 में 50 से 55 कर्मचारियों की छंटनी की थी

पिछले साल महामारी की पहली लहर के बाद, राइड-हेलिंग वॉल्यूम में बढ़ोतरी शुरू हो गई थी, लेकिन दूसरी लहर ने फिर से गंभीर रूप से प्रभावित किया.

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि निजी इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) और सिंगापुर सरकार के निवेश फंड तामासेक (Tamasek) ने मौजूदा निवेशकों से 50 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे हैं.

स्वदेशी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर जोर

ओला कंपनी के चीफ भाविश अग्रवाल ने स्वदेशी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर काफी जोर दिया. उन्होंने कई मौकों पर यूएस-आधारित टेस्ला और कोरिया की हुंडई का जबरदस्त विरोध किया था.

भाविश ने कहा कि भारत को वैश्विक निर्माताओं को आकर्षित करने के साथ-साथ स्वदेशी रूप से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की अपनी क्षमता पर भरोसा होना चाहिए.

ओला के मालिक भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को अपने एक ट्वीट में कहा कि आइए हम स्वदेशी निर्माण की अपनी क्षमता पर भरोसा करें और भारत में निर्माण के लिए ग्लोबल स्तर पर ओईएम को आकर्षित करें, न कि केवल आयात के लिए.

ओला राइड-हेलिंग के बाहर भी काम कर रही है. ओला इलेक्ट्रिक तमिलनाडु के कृष्णागिरी में 500 एकड़ में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का काम भी करती है.

Published - July 29, 2021, 06:19 IST