Nykaa का IPO 28 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 5200 करोड़ जुटाने की है तैयारी, निवेश से पहले जानें डिटेल

Nykaa: चार दिन चलने वाला यह IPO, 28 अक्टूबर से शुरू होकर 1 नवंबर को बंद होगा. नायका इस IPO के लिए अपना वैल्यूशन 7.4 अरब डॉलर होने की उम्मीद कर रही है.

know these 9 important things about latent view ipo before investing

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

पिछले काफी समय से ब्यूटी स्‍टार्टअप नायका (Nykaa) के IPO की चर्चा हो रही थी. कंपनी अपना IPO 28 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. चार दिन चलने वाला यह IPO, 1 नवंबर को बंद होगा.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  कंपनी की योजना इस IPO  के जरिए  करीब 5,200 करोड़ रुपये  जुटाने की है. ये ऑनलाइन स्टोर इस IPO  के लिए अपना वैल्यूशन 7.4 अरब डॉलर होने की उम्मीद कर रहा है. वहीं एक खबर के अनुसार  कंपनी 630 करोड़ रुपये के नए इक्विटी जारी करेगी. इसके 17 निवेशक अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रहे हैं. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर और शेयर होल्‍डर 41,972,660 शेयरों की बिक्री करेंगे.

SEBI से 14 अक्टूबर को मंजूरी दी थी

नायका अपनी तरह का एक खास स्टार्टअप है जो आईपीओ मार्केट में उतरने जा रहा है. नायका (Nykaa) के अपने प्रस्तावित IPO के लिए बाजार नियामक संस्था सेबी SEBI से 14 अक्टूबर को मंजूरी मिल गई थी.  SEBI ने नायका  और Adani Wilmar सहित 6 कंपनियों को IPO लॉन्च करने के लिए मंजूरी दी थी. इन कंपनियों ने मई से अगस्त के बीच SEBI के साथ अपने शुरुआती IPO डॉक्‍यूमेंट दाखिल किए थे. नायका (Nykaa) देश में अभी तक IPO  लाने वाली पहली यूनिकॉर्न है जो मुनाफे में चल रही है. बोफा सिक्योरिटीज, सिटी, जेएम फाइनेंशियल, मॉर्गन स्टेनली, कोटक महिंद्रा कैपिटल और ICICI सिक्योरिटीज इस क्षेत्र के IPO प्रबंधन के लिए नियुक्त किए गए हैं.

देश के 38 शहरों में 73 स्टोर हैं कंपनी के

नायका (Nykaa) के ऑफलाइन चैनल में इस साल 31 मार्च तक भारत के 38 शहरों में 73 फिजिकल स्टोर शामिल हैं. DRPH के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2021 में नायका (Nykaa) का राजस्व 24,40.89 करोड़ रुपये था, जो फाइनेंशियल ईयर 2020 से 38.10% ज्यादा बढ़ गया है. फाइनेंशियल ईयर 2021 में कंपनी का पुनर्निर्धारित लाभ 16.34 करोड़ रुपये था, जबकि कंपनी को 2020 में 16.34 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इसने साल 2021 में 1,614.26 मिलियन रुपये का EBITDA और 6.61% का EBITDA मार्जिन दर्ज किया है .

Published - October 22, 2021, 05:24 IST