सेकेंडरी मार्केट में मौजूदा बिकवाली के बावजूद प्राइमरी मार्केट पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा. दरअसल, अगले सप्ताह दो कंपनियां करीब 5700 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए शेयर बाजार में एंट्री करेंगी. इनमें पहली कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका – Nykaa) है, जो 5400 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी. वहीं, फिनो पेमेंट बैंक करीब 300 करोड़ रुपये जुटाने के मकसद से बाजार में किस्मत आजमाएगी.
अनलिस्टेड एरिना के अभय दोशी कहते हैं कि दिवाली से पहले प्राइमरी मार्केट में सेलिब्रेशन शुरू होने की उम्मीद है. इसके तहत अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में कई IPO आ सकते हैं.
इन दोनों कंपनियों के अलावा बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने हाल ही में पीबी फिनटेक (पॉलिसी बाजार – Policy Bazaar), अदानी विल्मर (Adani Wilmar), स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance) और पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) आदि को IPO लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है. कुल मिलाकर कम से कम सात कंपनियां IPO के माध्यम से 37,000 करोड़ से भी ज्यादा रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं.
दोशी के मुताबिक, प्राइमरी मार्केट के लिए यह स्टेज काफी खास होगी. कई बड़े स्टार्टअप मार्केट में दस्तक देंगे. फिनटेक स्पेस के अलावा फिनो पेमेंट्स बैंक, पेटीएम, मोबिक्विक और पॉलिसी बाजार जैसे IPO कतार में हैं.
अहम बात यह है कि नायका, फिनो पेमेंट्स बैंक और पॉलिसी बाजार समेत इन स्टार्टअप्स के पास बेशुमार कैश और धमाकेदार बिजनेस मॉडल हैं. इनमें से अधिकतर कंपनियां या तो लाभ में हैं या उनके जल्द मुनाफे में आने की उम्मीद है. वे अपने संबंधित बाजारों में अच्छी पोजिशन पर हैं.
बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही इस वक्त अपने सर्वकालिक स्तर से 2.5 फीसदी नीचे चल रहे हैं. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेज गिरावट बनी हुई है. दोनों अपने उच्चतम स्तर से छह फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं.
बाजार के जानकारों की राय है कि आगामी बड़े पब्लिक फ्लोट्स से बाजार में दबाव बन सकता है और इसकी लिक्विडिटी पर असर पड़ सकता है. हालांकि, उदाहरण के तौर पर देखें तो जुलाई के दौरान जोमैटो जैसे भारी-भरकम IPO के आने के बावजूद सेकेंडरी मार्केट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था.
ब्यूटी एंड वेलनेस सर्विस नायका का IPO 28 अक्टूबर को खुलेगा. यह एक नवंबर को बंद होगा. नायका अपने पहले इश्यू के जरिए 5,400 करोड़ रुपये में से 630 करोड़ रुपये जुटाएगी. बाकी रकम ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाई जाएगी. कंपनी की योजना एंकर इनवेस्टर्स से 2,340 करोड़ रुपये जुटाने की है, जिनके लिए 7 अक्टूबर को इश्यू खुलेगा.
इसी तरह फिनो पेमेंट्स का तीन दिवसीय पब्लिक इश्यू 29 अक्टूबर को खुलेगा और दो नवंबर को बंद होगा.