Nykaa IPO: आने वाली 28 अक्टूबर को नायका अपना आईपीओ खोलने की तैयारी में हैं. इस आईपीओ से कंपनी के छह सीनियर एग्जीक्यूटिव 850 करोड़ या 115 मिलियन डॉलर की कमाई करने के लिए तैयार हैं. मिंट की खबर के अनुसार शेयर होल्डिंग और दूसरे विकल्पों के जरिए वो ये लाभ उठा पाएंगे. नायका के ये छह शीर्ष अधिकारी डिजिटल, ब्यूटी, वेलनेस और फैशन प्रॉडक्ट की बिक्री जैसे अलग अलग सेक्शन्स की कमान संभालते हैं.
नायका की प्रायवेट लेबल सेक्शन, FSN ब्रांड्स की सीईओ रीना छाबरा ढाई सौ करोड़ तक कमा सकती हैं. कंपनी में उनके 21 लाख के शेयर और 0.12 मिलियन एम्पलाई स्टॉक ऑप्शन (ESOPs) की बदौलत वो ये मुनाफा हासिल कर सकेंगी.
नायका की FSN ब्रांड्स से छाबरा मई 2016 से जुड़ी हुई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी द्वारा दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मसौदे के अनुसार, वित्त वर्ष 2011 में उन्हें कुल 3.06 करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया गया था.
इसी तरह, नायका, मैन बिजनेस के सीईओ निहिर पारिख के पास 245 करोड़ रुपये के 2 मिलियन से अधिक शेयर और 0.12 मिलियन ESOPs हैं. पारिख 2015 में Nykaa में शामिल हुए और FY21 में उन्होंने 2.83 करोड़ रुपये तक की सैलरी ली.
नायका ई-रिटेल के सीटीओ संजय सूरी के पास 1.8 मिलियन शेयर और 0.15 मिलियन ESOPs हैं, जिनकी कीमत 220 करोड़ रुपये है. सूरी 2016 में फर्म में शामिल हुए और वित्त वर्ष 2011 में उन्हें 2.39 करोड़ रुपये तक की सैलरी का भुगतान किया गया.
नायका ई-रिटेल के चीफ सप्लाई चैन ऑफिसर मनोज जायसवाल के पास 63 करोड़ रुपये के शेयर और विकल्प हैं, जबकि नायका के सीएफओ अरविंद अग्रवाल के पास 45 करोड़ रुपये के शेयर और विकल्प हैं.
नायका फैशन के मुख्य व्यवसाय अधिकारी गोपाल अस्थाना के पास 29 करोड़ रुपये के शेयर और विकल्प हैं.
नायका की मूल कंपनी एफएसएन कॉमर्स वेंचर ने अपने आईपीओ के लिए 1,085 रुपये से 1,125 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है.
नायका के आईपीओ के बारे में ब्रोकरेज फर्म गुडरिटर्न्स ने कहा कि नायका एक ऐसी कंपनी है जो इस क्षेत्र में एक्सपोनेंशियल ग्रोथ लेने के लिए तैयार नजर आती है. चूंकि कंपनी एक प्रॉफिटेबल यूनिकॉर्न है. इसलिए इसे निवेश के एक बेहतर ऑप्शन के रूप में देखा जा सकता है.