जल्द अपना IPO लेकर आ रहे हैं Nykaa और PolicyBazaar, जानिए किस कंपनी में निवेश से मिलेगा आपको फायदा

Nykaa 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना IPO लेकर आ रही है, वहीं पॉलिसीबाजार भी इसके ज़रिए 6500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.

sigachi ipo will be launched on 1 november, know these 9 points before investing

कंपनी सेल्युलोस आधारित एक्सिपिएंट का उत्पादन करती है, जिसका इस्तेमाल फार्मा, फूड और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में होता है

कंपनी सेल्युलोस आधारित एक्सिपिएंट का उत्पादन करती है, जिसका इस्तेमाल फार्मा, फूड और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में होता है

Zomato की धमाकेदार शुरुआत के बाद अब नए युग की कई डिजिटल कंपनियां अपना IPO लाने की तैयारी में हैं. बाजार की इस तेजी का फायदा उठाने के लिए Nykaa और PolicyBazaar समेत कई स्टार्टअप कंपनियां अपना IPO लाने जा रहे हैं. समाचार रिपोर्टों के मुताबिक ऑनलाइन कॉस्मेटिक्स रिटेलर कंपनी Nykaa 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना IPO लेकर आ रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कंपनी सप्ताह के अंत तक अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करेगी. वहीं बीमा एग्रीगेटर कंपनी PolicyBazaar भी IPO के ज़रिए 6500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए अगले सप्ताह अपना DRHP जमा कर सकती है.

Nykaa की शुरुआत पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने की थी. कंपनी खुद के लिए तकरीबन 4 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन की संभावना देख रही है, जो कि लगभग 30,000 करोड़ रुपये होगा. यह कंपनी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए भारत की टॉप ऑनलाइन वीमेन सेंट्रिक प्लेटफार्म है.

दूसरी ओर, ऑनलाइन इंश्योरेंस मार्केटप्लेस PolicyBazaar की पेरेंट कंपनी PB फिनटेक को 5 जुलाई को आयोजित असाधारण आम बैठक (EGM) में IPO के लिए मंजूरी मिली थी. ऐसी खबरें हैं कि IPO में PB के मौजूदा निवेशकों की ओर से नए इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल होंगे. PolicyBazaar अपने राजस्व का लगभग 50 फीसदी हिस्सा ग्राहकों को बीमा कंपनियों के उत्पाद के बारे में हर तरह की जानकारी देते हुए इंश्योरेंस कंपनियों से एकत्र करती है.

वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का राजस्व 69.2 प्रतिशत बढ़कर 256.8 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, इसे वित्त वर्ष 2020 में 218.2 करोड़ रुपये का घाटा भी हुआ है. PolicyBazaar.com के को-फाउंडर और CEO यशीष दहिया ने साल की शुरुआत में आगामी IPO को लेकर Money9 से बात करते हुए कहा था, “हम चाहते हैं कि IPO शेयरधारकों और निवेशकों के लिए बड़ा अमाउंट पैदा कर सके.” साल के अंत तक इसके IPO और लिस्टिंग की संभावना है.

Zomato और PolicyBazaar दोनों में ही इंफो एज (InfoEdge) एक प्रमुख हिस्सेदार है. इस IPO के लिए कंपनी ने अपना वैल्यूएशन 4-5 बिलियन डॉलर आंका है.

दूसरी ओर TPG, फिडेलिटी और हीरो ग्रुप के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल Nykaa के कुछ निवेशक हैं. असल में, Nykaa देश में बहुत कम फायदेमंद ई-टेलर्स में से एक है. FY 20 में कंपनी का EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 80 करोड़ रुपये का रहा है. हालांकि DRHP दाखिल करने की समयसीमा पर कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन उद्योग जगत को उम्मीद है कि यह जल्द ही होगा.

Published - July 30, 2021, 09:11 IST