Nuvoco Vistas IPO News: निरमा समूह (Nirma) की सीमेंट इकाई नुवोको विस्टास (Nuvoco Vistas) का 5,000 करोड़ रुपये का IPO (प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश) 9 अगस्त को खुलने वाला है. सीमेंट निर्माता के लिए प्राइस बैंड 560-570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है. यह इश्यू 11 अगस्त को बंद होगा.
IPO आने से पहले नुवोको के शेयर 38 रुपये के प्रीमीयम पर थे, जो ग्रे मार्केट में इसके ऑफर प्राइस 570 रुपये के 6.67 प्रतिशत ऊपर थे. ग्रे प्रीमियम कम होने के बावजूद निवेशक लॉन्ग टर्म गेन के लिए इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ब्रोक्रेज फर्मों का क्या कहना है.
आनंद राठी | रेटिंग: सब्सक्राइब (लॉन्ग टर्म)
IPO प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर, नुवोको विस्टा को 15,300 के EV (एंटरप्राइज वैल्यू)/टन (एंटरप्राइज वैल्यू) पर पेश किया जा रहा है. आनंद राठी का मानना है कि इसके सूचीबद्ध साथियों की तुलना में यह उचित कीमत पर है. वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी मजबूत बैलेंस शीट (यानी 0.6x पर नेट डेट/इक्विटी जो कि उद्योग के औसत 0.8x से कम है) और स्थिर नकदी प्रवाह द्वारा समर्थित है. आनंद राठी का सुझाव है कि इसे लंबी अवधि के निवेश के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है.
मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस | रेटिंग: सब्सक्राइब
वित्त वर्ष 2021 के 1,460.5 करोड़ रुपये के समायोजित EBIDTA के आधार पर कंपनी 20,357.9 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 17.54 के EV / EBITDA पर सूचीबद्ध होने जा रही है. इसके समकक्ष अल्ट्राटेक सीमेंट और श्री सीमेंट क्रमशः 21 और 26.15 के EV/EBIDTA पर कारोबार कर रहे हैं. मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस ने इस IPO को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है.
चॉइस ब्रोकिंग | रेटिंग: सब्सक्राइब (लॉन्ग टर्म)
नुवोको विस्टा 570 रुपये के उच्च मूल्य बैंड पर 18.2x के EV/EBIDTA के संकेत दे रहा है, जो इसके प्रतिद्वंद्वियों के एवरेज 15.2x के मुकाबले अधिक है. रियल एस्टेट सेक्टर में सुधार होने, सरकार से सपोर्ट मिलने और प्रति व्यक्ति खपत कम होने से सेक्टर में आगे चलकर ग्रोथ का ट्रेंड रहने वाला है.
IDBI कैपिटल | रेटिंग: सब्सक्राइब
नुवोको विस्टा ने अधिग्रहण के जरिए अपनी क्षमता को वित्त वर्ष 2016 के 24 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2021 में 2.2 करोड़ टन पहुंचाई है. IDBI कैपिटल के अनुसार, सीमेंट उद्योग में चढ़ाव और मार्जिन और बैलेंस शीट में हो रहे सुधार के आधार पर स्टॉक पर लॉन्ग-टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए सुझाव संबंधित रिसर्च और ब्रोकरेज फर्मों ने दिए हैं. मनी 9 और प्रबंधन उनकी निवेश सलाह के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लें.)