एक अक्टूबर से नया ट्रेडिंग और डीमैट खाता (trading and demat account) खोलने वाले निवेशकों को नॉमिनेशन का विकल्प दिया जाएगा. हालांकि, यह निवेशक की मर्जी होगी कि वे नॉमिनेशन देना चाहते हैं या नहीं. वे चाहें तो नॉमिनेशन के बिना भी खाता खोल सकते हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.
बाजार नियामक सेबी द्वारा जारी किये गए सर्कुलर में एक ‘घोषणा पत्र’ भी दिया गया है, जो नॉमिनेशन फॉर्म का एक फॉर्मेट है, जिसके द्वारा नॉमिनेशन का विकल्प चुना जा सकता है.
मौजूदा योग्य ट्रेडिंग एवं डीमैट खाताधारकों के लिए नॉमिनेशन देने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है. अगर वे समयसीमा तक ऐसा करने में असमर्थ रहते हैं, तो डीमैट खाता फ्रीज हो जाएगा. नया फ्रेमवर्क ट्रेडिंग सदस्यों और डिपॉजिटरी प्रतिभागियों को इस तरह के फॉर्म प्राप्त होने पर 1 अक्टूबर, 2021 से नए ट्रेडिंग और डीमैट खातों को सक्रिय करने की अनुमति देता है.
खाताधारक को नॉमिनेशन और घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे, लेकिन किसी गवाह की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, यदि खाताधारक अंगूठे का निशान लगाता है, तो प्रपत्रों में गवाह के हस्ताक्षर जरूरी होंगे. सर्कुलर के अनुसार, ई-साइन सुविधा का उपयोग करके ऑनलाइन नामांकन और घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर भी किए जा सकते हैं. इस स्थिति में गवाह की जरूरत नहीं होगी.
सर्कुलर में कहा गया कि बिचौलियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ई-साइन सुविधा प्रदान करने सहित पर्याप्त प्रणालियां मौजूद रहें. साथ ही कहा गया कि ग्राहक रिकॉर्ड की गोपनीयता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने हैं.
गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार (Share market) सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 0.26 फीसद या 138.59 अंक की बढ़त के साथ 52,975.80 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 52,967.87 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 53,114.70 अंक तक और न्यूनतम 52,653.77 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर बने हुए थे.