पिछले साल के निचले स्तर से निफ्टी 10,000 अंक ऊपर चढ़ा, इस रैली ने निवेशकों को किया मालामाल

अदानी टोटल गैस, इंटेलेक्ट डिजाइन एरीना, अदानी एंटरप्राइजेज और हिकाल सहित कई प्लेयर्स ने भी 24 मार्च, 2020 से 1,000% से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 16, 2021, 04:02 IST
Share Market Tips, Stock Market Tips, Best Share, Best Stocks, Stock tips, share tips, Best share to buy, Stocks to invest

Share Market Tips: 2094% की रैली के साथ, बालाजी एमाइन्स लिस्ट में टॉप गेनर के रूप में उभरा. PC: Pixabay

Share Market Tips: 2094% की रैली के साथ, बालाजी एमाइन्स लिस्ट में टॉप गेनर के रूप में उभरा. PC: Pixabay

Share Market Tips: बेंचमार्क NSE निफ्टी इंडेक्स को मार्च 2020 के निचले स्तर से 10,000 अंक से अधिक की रैली करने में 367 सत्र लगे. डोमेस्टिक इक्विटी मार्केट में पिछले साल की शुरुआत में कोविड-महामारी फैलने और इसकी वजह से पूरे देश में लॉकडाउन के चलते गंभीर बिकवाली का दबाव देखा गया. नतीजतन, इंडेक्स 24 मार्च, 2020 को 7,511 के निचले स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, सरकार और केंद्रीय बैंक द्वारा उठाए गए लिक्विडिटी मेजर्स के साथ-साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा लगातार इनफ्लो और मार्केट में नए निवेशकों की एंट्री ने मार्केट मूमेंटम को वापस लाया. 50 शेयरों वाला इंडेक्स 16 सितंबर, 2021 को 17,576 के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.

पिछले 18 महीनों के दौरान मार्केट में एंट्री करने वाले निवेशकों को मौजूदा रैली ने काफी फायदा पहुंचाया. आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2019 से अगस्त 2021 के बीच खोले गए डीमैट अकाउंट की संख्या 70% से अधिक बढ़कर 6.9 करोड़ हो गई है. इससे डोमेस्टिक इक्विटी मार्केट में लिक्विडिटी भी आई.

टॉप गेनर्स

2094% की रैली के साथ, बालाजी एमाइन्स लिस्ट में टॉप गेनर के रूप में उभरा. कंपनी का शेयर पिछले साल 24 मार्च को 225.80 रुपये से 15 सितंबर को बढ़कर 4,953.80 रुपये हो गया. यानी पिछले साल 24 मार्च को इस शेयर में निवेश किया गया 1 लाख रुपये अब करीब 22 लाख रुपये हो गया है. इसी अवधि के दौरान तानला प्लेटफॉर्म्स का शेयर भी 38.80 रुपये से 2088% बढ़कर 849.30 रुपये हो गया.

अदानी टोटल गैस, इंटेलेक्ट डिजाइन एरीना, अदानी एंटरप्राइजेज और हिकाल सहित कई दूसरे प्लेयर्स ने भी 24 मार्च, 2020 से 1,000% से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की है. जिन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले साल मार्च में 500 करोड़ रुपये से अधिक था, उन्हें आर्टिकल के लिए कंसीडर किया गया है. कुल मिलाकर, चल रही रिकवरी के बीच 44 कंपनियों ने 500% से अधिक की छलांग लगाई है.

अदानी ट्रांसमिशन (948% ऊपर), HLE ग्लासकोट (904% ऊपर), लॉरस लैब्स (900% ऊपर), टाटा एलेक्सी (826% ऊपर), जिंदल स्टेनलेस (हिसार) (823% ऊपर), HFCL (822% ऊपर), KPIT टेक्नोलॉजीज (788% ऊपर), अल्काइल एमाइन्स (766% ऊपर), जेनसार टेक्नोलॉजीज (759% ऊपर), APL अपोलो ट्यूब्स (728% ऊपर) और श्री रेणुका शुगर्स (712% ऊपर) लिस्ट में मेजर गेनर में शामिल हैं.

वहीं दूसरी ओर फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्स, यस बैंक, ओमेक्स, फ्यूचर रिटेल, ग्रैंड्योर प्रोडक्ट्स, फ्यूचर सप्लाई चेन और एटलस ज्वैलरी इंडिया में 40% से 66% के बीच गिरावट आई है.

मार्केट आउटलुक

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार, अच्छी Q1FY22 अर्निंग डिलीवरी ने FY22 में 30% से ज्यादा प्रोजेक्टेड निफ्टी अर्निंग ग्रोथ के साथ एक मजबूत FY22 अर्निंग की उम्मीदों को बढ़ावा दिया है. FY21 में 15% की मजबूत अर्निंग ग्रोथ के साथ Q1FY22 मैनेजमेंट कमेंट्रीज जून ’21 के बाद एक इंप्रूव डिमांड का सुझाव देती हैं, जिसकी वजह प्रतिबंधों में ढील, कम एक्टिव कोविड -19 मामले और वैक्सीनेशन में पिकअप है.

हाल ही में, वास्तविक GDP Q1FY22 रिकॉर्ड 20.1% YoY की दर से बढ़ी है. विकास मोटे तौर पर कंजम्पशन में 13.8% YoY ग्रोथ और ग्रॉस कैपिटल फॉर्मेशन (GCF) में 56.7% YoY ग्रोथ की वजह से था. GST कलेक्शन भी लगातार दूसरे महीने 1 लाख रुपये से ऊपर रहा और 21 अगस्त को 1.12 लाख करोड़ रुपये रहा.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा,“प्राइमरी मार्केट में उत्साह और एक्टिविटी बढ़ने के बीच, निफ्टी का वैल्यूएशन लगभग 22x 12m फॉरवर्ड EPS पर बना हुआ है. अगले 12 महीनों के नजरिए से हम IT, BFSI, मेटल, सीमेंट, कैपिटल गुड और हेल्थ केयर और कंज्यूमर के चुनिंदा नामों पर पॉजिटिव हैं.”

इन्वेस्टमेंट आइडिया

स्टॉक-स्पेसिफिक इन्वेस्टर्स के लिए, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लार्ज कैप और मिडकैप स्पेस से कुछ शेयरों का सुझाव देते हैं. ब्रोकरेज हाउस लार्ज कैप स्पेस में ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, डिविज लैब्स, हिंडाल्को और SBI कार्ड्स को प्रिफर करते हैं. दूसरी ओर, यह मिडकैप स्पेस में मैक्स फाइनेंशियल, चोला फाइनेंस, JK सीमेंट्स, इंडियन होटल्स, दीपक नाइट्राइट, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, सोलारा, जेनसार टेक्नोलॉजीज, L&T टेक्नोलॉजी और आदित्य बिड़ला फैशन को तरजीह देते हैं.

दूसरी ओर एंजेल ब्रोकिंग जिन शेयरों को प्रिफरेंस देती है उनके नाम हैं- अशोक लीलैंड, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, फेडरल बैंक, GNA एक्सल्स, श्रीराम सिटी यूनियन, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, L&T इन्फोटेक, स्टोव क्राफ्ट, AU स्मॉल फाइनेंस, डालमिया भारत, सफारी इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, सोना BLW, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, एम्बर एंटरप्राइजेज और PI इंडस्ट्रीज.

Published - September 16, 2021, 04:01 IST