21000 के पार जा सकता है निफ्टी, इन 20 स्टॉक्स में है कमाई का मौका

मार्केट में तेजी रहने के माहौल में प्रभुदास लीलाधर का अनुमान है कि निफ्टी 21,020 तक जा सकता है. ब्रोकरेज हाउस 20 स्टॉक्स पर बुलिश है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 30, 2021, 05:04 IST
Sensex may soon touch a big figure of 66,666, investors will become rich

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

शेयर बाजार में जारी तेजी के दौर में प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि बेंचमार्क NSE निफ्टी सितंबर 2022 तक 17,745 पर पहुंच सकता है. सोमवार को सुबह के कारोबार में निफ्टी 130 अंक चढ़कर 16835 पर पहुंच गया था. प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि भारत सरकार के केपेक्स आधारित रिकवरी की राह पर है, निजी सेक्टर का स्टील, सीमेंट, स्मार्ट इंफ्रा, केमिकल्स, फार्मा और PLI पर केपेक्स से भी इसमें तेजी आएगी. ब्रोकरेज हाउस ऑटो, फार्मास्युटिकल पर ओवरवेट और IT सर्विसेज पर इक्वल वेट है. ब्रोकिंग फर्म ने कहा है, “हम मेटल्स पर ओवरवेट हैं.”

निफ्टी 21000 के पार जाएगा?

मार्केट में तेजी रहने के माहौल में प्रभुदास लीलाधर का अनुमान है कि निफ्टी 21,020 तक जा सकता है. हालांकि, इसने कहा है कि कोविड की तीसरी लहर, यूएस फेड की कम बॉन्ड खरीदारी और RBI के रेपो रेट में किसी भी बढ़ोतरी, ग्लोबल कैपिटल फ्लो और भूराजनैतिक अस्थिरता जैसे कारक बुल केस सेनारियो के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं.

हाल में ही सरकार ने 6 लाख करोड़ रुपये के नेशनल मॉनेटाइजेशन प्रोग्राम का ऐलान किया है. ये भारत में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की बुनियाद बनेगा. प्रभुदास लीलाधर ने कहा है, “हमारा मानना है कि एसेट मॉनेटाइजेशन सरकार के लिए एक फाइनेंसिंग टूल की तरह से काम करेगा और इससे इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में इजाफा होगा.”

इन स्टॉक्स में लगाएं पैसा

मार्केट के मौजूदा माहौल को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस कम से कम 20 स्टॉक्स पर पॉजिटिव है. लार्जकैप में ये HDFC बैंक पर 1,870 रुपये के टारगेट प्राइस, इंफोसिस (1847 रुपये के टारगेट प्राइस), HDFC (3,028 रुपये के टारगेट), ICICI बैंक (815 रुपये), एवेन्यू सुपरमार्ट्स (3,744 रुपये), L&T (1,855 रुपये), सन फार्मा (922 रुपये), हिंडाल्को (500 रुपये), महिंद्रा एंड महिंद्रा (961 रुपये), अंबुजा सीमेंट (460 रुपये), एमफेसिस (3,348 रुपये), चोलमंडलम इन्वेस्टमेंट (600 रुपये), इंद्रप्रस्थ गैस (662 रुपये) और HPCL (404 रुपये) प्रभुदास लीलाधर के प्रमुख पसंदीदा स्टॉक्स में से हैं.

प्रभुदास लीलाधर ने कहा है, “हम बैंकों पर ओवरवेट हैं क्योंकि रिकवरी में इन्हें सबसे ज्यादा फायदा होगा.”

मिड और स्मॉलकैप में ब्रोकरेज हाउस अशोक लीलैंड, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज, एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज, वेस्टलाइफ डिवेलपमेंट, रैलिस इंडिया और आइनॉक्स लेजर पर बुलिश है.

Published - August 30, 2021, 05:04 IST