क्या Nifty Bank अगले हफ्ते 40,000 के आंकड़े को छू पाएगा?

Nifty Bank: निफ्टी बैंक ने न केवल बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि 39,000 के आंकड़े से आगे का रास्ता तय करने में कामयाबी हासिल की

Nifty Bank:

आगे चलकर बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करेगा निफ्टी बैंक

आगे चलकर बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करेगा निफ्टी बैंक

Nifty Bank: आखिरकार 15 अक्टूबर को दलाल स्ट्रीट पर लगभग 10 कारोबारी सत्रों का रिकॉर्ड टूटा. इस हफ्ते निफ्टी इंडेक्स न केवल 17,947 के उंचे स्तर को पार कर गया, बल्कि 18,000 से भी ऊपर पहुंच गया. इंडेक्स ने 18,350 के नए रिकॉर्ड को दर्ज किया और हफ्ते के आखिर में लगभग 2.5% की बढ़त ली. हमने अपने पिछले आर्टिकल में कुछ ट्रेंड्स के बारे में बात की थी जो निफ्टी के लिए परेशानी के तौर पर काम कर सकते थे.

पहला ट्रेंड जो बनता दिख रहा था वो 15,513 और 17,326 के निम्न स्तरों को नजर में रखते हुए बना था जो 18,000 के चलते आसानी से खत्म होता नजर आया.

दूसरा ट्रेंड 17,793 और 17,948 के उंचाई से मिलकर बना जो अब बढ़कर 18,400 हो गया है. इस तरह आगे की बात करें तो अब आंकड़ा 18400 से आगे ही बढ़ता नजर आएगा.

अब इससे ऊपर जाता हुआ आंकड़ा इंडेक्स को 18600-18800 जोन की तरफ लाने की मजबूती देगा. इसके उलट, अब 17,500 से 18,000 कर दिया गया है.

अब सिर्फ इसके अलावा कोई और ट्रेंड दिखा तो ही बाजार में कम समय की उंचाई देखी जा सकती है. तब तक बाजार पर बुल के ही राज करने की संभावना है.

दबदबा दिखाता नजर आया

आखिर बिग बॉय निफ्टी बैंक इंडेक्स इस हफ्ते में अपना दबदबा दिखाता नजर आया. इंडेक्स ने न केवल बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया बल्कि 39,000 के आंकड़े को भी पार करने में कामयाबी हासिल की.

इंडेक्स पिछले हफ्ते के आखिर में 4% से ज्यादा बढ़ गया है. अब आने वाले हफ्ते में इंडेक्स के लिए 40,000 का आंकड़ा मन को परेशान करेगा ही. इससे ऊपर की चाल बैंकिंग में रैली को बढ़ाने का काम करेगी.

सबकी नजर अब 38,000 के आंकड़े की तरफ झुकती नजर आ रही है. पिछले हफ्ते हमने निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स पर भी चर्चा की और हमारे हिसाब से इंडेक्स में 6% से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है.

कौन से स्टॉक में निवेश बेहतर रहेगा

जामना ऑटो | खरीदें | स्टॉप लॉस: 96 रुपये | टार्गेट प्राइस: 111 रुपये

स्टॉक बहुत साल के ब्रेकआउट के कगार पर है जो 101 रुपये से ऊपर पर कंफर्म होगा. ट्रेडर्स 101 रुपये से ऊपर के स्टॉक को खरीद सकते हैं. हम उससे लगभग 10% की रैली की उम्मीद करते हैं.

रेडिंगटन | खरीदें | स्टॉप लॉस: 145 रुपये | टारगेट प्राइस: 168 रुपये

डेली स्केल की बात करें तो स्टॉक ने एक मिलेजुले ब्रेकआउट की पुष्टि की है. आने वाले हफ्ते में स्टॉक 170 रुपये तक जा सकता है क्योंकि ब्रेकआउट को बढ़ते हुए वॉल्यूम ने समर्थन दिया था.

Published - October 17, 2021, 04:35 IST