नेस्ले इंडिया को Q2 में 539 करोड़ रुपये का मुनाफा, इतना बढ़ा रेवेन्यू

Nestle: बिक्री और घरेलू बिक्री इस तिमाही में क्रमशः 13.8 और 13.7 फीसदी बढ़ी है. लॉकडाउन, उत्पादन में हुई कमी के आधार पर निकाले गए आंकड़े हैं.

NESTLE,NESTLE INDIA, PROFIT, REVENUE, SHARE, COMPANY, EBIDTA, growth

Photo by rupixen.com on Unsplash: पहली तिमाही में IDBI को हुआ 603 करोड़ रुपये का मुनाफा

Photo by rupixen.com on Unsplash: पहली तिमाही में IDBI को हुआ 603 करोड़ रुपये का मुनाफा

Nestle: फूड प्रोसेसिंग कंपनी नेस्ले (Nestle) इंडिया का मुनाफा दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 538.58 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 486.6 रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था. वहीं, साल 2021 की दूसरी तिमाही में इसकी 3,476.7 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जो 2020 की इस तिमाही से 14 प्रतिशत अधिक रही. बीते साल की इसी तिमाही में इसका रेवेन्यू 3,050.48 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर पहले क्वॉर्टर के मुकाबले दूसरे में इसकी कमाई 3.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,610.8 करोड़ रुपये रही. जनवरी-मार्च तिमाही के 602.25 करोड़ रुपये की तुलना में मुनाफा में भी 10.57 फीसदी की गिरावट आई.

कुल बिक्री और घरेलू बिक्री बढ़ी

बीते साल की इसी तिमाही में इसका रेवन्यू 3,050.48 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर पहले क्वॉर्टर के मुकाबले दूसरे में इसकी कमाई 3.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,610.8 करोड़ रुपये रही. जनवरी-मार्च तिमाही के 602.25 करोड़ रुपये की तुलना में मुनाफा में भी 10.57 फीसदी की गिरावट आई.

कंपनी का कहना है, ‘कुल बिक्री और घरेलू बिक्री इस तिमाही में क्रमशः 13.8 प्रतिशत और 13.7 फीसदी बढ़ी हैं. ये कोविड के कारण लगे लॉकडाउन और उत्पादन में हुई कमी के आधार पर निकाले गए आंकड़े हैं.

घरेलू बिक्री में प्रति ग्राहक हुई सेल और उसके पर्सेंटेज के लिहाज से बढ़त हुई. एक्सपोर्ट सेल्स में 17.7 प्रतिशत की बढ़त हुई, जो कि सहयोगी कंपनियों को किए गए निर्यात के समयानुसार के कारण रही.’

ऑपरेशन के मोर्चे पर कंपनी ने 877.47 करोड़ रुपये का EBIDTA दर्ज किया, जो बीती तिमाही के मुकाबले 11.47 प्रतिशत अधिक रहा. पहली तिमाही में यह 785.49 करोड़ रुपये पर था.

सालाना आधार पर यह 2020 की दूसरी तिमाही के 25.43 प्रतिशत से घटकर 2021 की इसी तिमाही में 24.03 पर्सेंट पर आ गया.

नेस्ले इंडिया जनवरी से दिसंबर को वित्त वर्ष का आधार मानती है. कंपनी के बोर्ड ने दूध का व्यापार करने वाली कंपनी सह्याद्री एग्रो एंड डेरी से नेस्ले के पूरे 19.98 प्रतिशत के माइनॉरिटी स्टेक के विनिवेश को मंजूरी दी है.

आज नेस्ले इंडिया के शेयर 226 रुपये घटकर 18 हजार रुपये पर बंद हुए.

Published - July 28, 2021, 07:32 IST