Navin Fluorine: ऐसा शेयर जिसमें 6 साल में 10000 रुपये हुए 1.66 लाख, आप भी हो सकते हैं अमीर

Navin Fluorine का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2021 में 35 % सालाना बढ़कर 299 करोड़ रुपये हो गया, जो FY2015 में 49.39 करोड़ रुपये था.

Ami Organics IPO News, Ami Organics IPO, IPO news, stock market news, speciality chemicals, Ami Organics IPO News: Ami organics fixes price band of its public issue, know here

एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जबकि 200 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी जारी की जाएंगी.

एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जबकि 200 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी जारी की जाएंगी.

Navin Fluorine: स्पेशियलिटी केमिकल फर्म नवीन फ्लोरीन (NFIL) के शेयर पिछले 5 वर्षों में 1,500% से अधिक रिटर्न के साथ-साथ इस सेक्टर के लिए बने मजबूत आउटलुक के चलते दलाल स्ट्रीट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी चीन+1 थीम के सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक है और यह FY2023 तक अपने रेवेन्यू को दोगुना कर सकती है.

2 जुलाई 2021 को यह शेयर 1,568% बढ़कर 3,799 रुपये पर पहुंच गया, जो जुलाई 2015 में 227.65 रुपये पर था. इसका मतलब है कि 6 साल पहले कंपनी में किया गया 10,000 रुपये का निवेश वर्तमान में 1.66 लाख रुपये हो गया होगा.

रिपोर्ट कार्ड

कंपनी (Navin Fluorine) का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2021 में 35 % सालाना बढ़कर 299 करोड़ रुपये हो गया, जो FY2015 में 49.39 करोड़ रुपये था. इसी दौरान कंपनी का सालाना नेट प्रॉफिट 544 करोड़ रुपये से 13% बढ़कर 1133 करोड़ रुपये हो गया है.

NFIL (Navin Fluorine) रेफ्रिजरेंट, इनॉर्गेनिक फ्लोराइड, स्पेशियलटी केमिकल्स और CRAM सहित चार सेगमेंट्स में काम करती है. चीन जो एक प्रमुख प्लेयर था, डाउनस्ट्रीम कंपनीओं के स्थानांतरण के कारण भारत एक फ्लोरिनेशन हब के रूप में उभर रहा है, कंपनी ने पिछले एक साल में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NFIL के एक हिस्से के रूप में दो नई परियोजनाओं की घोषणा की है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि ऐसी उम्मीद है कि कंपनी FY22-FY24 के दौरान 730 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर कर सकती है.

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, “फंडिंग बड़े पैमाने पर आंतरिक स्रोतों के माध्यम से होगी. हम उम्मीद करते हैं कि FY21-24E के दौरान कंपनी को स्थिर EBITDA मार्जिन के साथ, EBITDA और एडजस्टेड नेट प्रॉफिट CAGR क्रमशः 31% और 29% रहेगा.”

क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 3,930 रुपये के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने कहा है, “हमने न्यूट्रल रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है, जिसमें आने वाले प्रोजेक्ट्स के एग्ज़िक्यूशन और चालू होने में थोड़ी सी भी देरी के साथ हमारे अनुमानों में गिरावट के जोखिम के बारे में बताया गया है.”

दूसरी ओर, JM Financial ने कहा कि वह नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine) और पीआई इंडस्ट्रीज जैसी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को पसंद करती है क्योंकि वे लॉन्ग-टर्म अर्निंग्स को दिखाते हैं.

ब्रोकिंग फर्म ने कहा है, “हमारा मानना है कि पिछले 1-2 साल में स्पेशियलिटी केमिकल्स के क्षेत्र में तेज उछाल ने निकट भविष्य को सीमित कर दिया है. हालांकि, भारत की स्पेशियलिटी केमिकल्स इंडस्ट्री ग्रोथ के दौर में है. इसमें पैसा बनाने के लिहाज से अभी ज्यादा देरी नहीं हुई है.”

JM Financial ने नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine) को 4,240 रुपये प्रति शेयर के साथ नए टारगेट प्राइस पर ‘बाय’ रेटिंग दी है.

Published - July 5, 2021, 05:24 IST