नाल्को ने वित्त वर्ष 2021 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया

कंपनी ने दिसंबर 2020 और मार्च 2021 के दौरान 2.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कर दिया है और यह अंतिम डिविडेंड इसके अतिरिक्त है.

Nalco announces final dividend of Re 1 per share for FY21

pixabay - नाल्को के शेयर मंगलवार को 3% फिसलकर 96 रुपये तक पहुंच गए.

pixabay - नाल्को के शेयर मंगलवार को 3% फिसलकर 96 रुपये तक पहुंच गए.

Nalco Announces Final Dividend: नवरत्न CPSE (सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज) नाल्को (नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड) के शेयर में मंगलवार को भारी गिरावट देखी गई. 31 मार्च, 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 1 रुपये (5 रुपये की फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर 20%) का अंतिम डिविडेंड देने की घोषणा सोमवार को की थी, जिसके चलते मंगलवार को इस काउंटर में जम के बिक्री हुई और शेयर 2.95 रुपये या 2.97% फिसलकर 96.30 रुपये पर आ गए.

पहले भी दिया हैं दो बार डिविडेंड

कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा है कि, यह अंतिम डिविडेंड पहले और दूसरे अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है. कंपनी ने प्रति शेयर 2.50 रुपये (5 रुपये की फेस वैल्यू के हरेक शेयर पर 50%) का अंतरिम डिविडेंड चुकाया है. कंपनी ने पहले अंतिरम डिविडेंड का भुगतान दिसंबर 2020 और दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान मार्च, 2021 में कर दिया है.

एल्युमीनियम की कीमतें 40% बढ़ीं

गिनी के विशेष बलों ने तख्तापलट में गिनी के राष्ट्रपति को अपदस्थ करने के सुझाव के बाद नाल्को के शेयरों में नए सिरे से मांग देखी गई थी. सभी चीनी आयात में गिनी का हिस्सा आधे से अधिक है. इससे लंदन में एल्युमीनियम की बाजार कीमतें 10 साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गईं और चीन में वायदा 2006 के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गया हैं. इस साल एल्युमीनियम की कीमतें लगभग 40% बढ़ गई है क्योंकि बड़े पैमाने पर वैश्विक प्रोत्साहन उपायों ने चीन में स्मेल्टर्स की मांग को रोक दिया है, जो कि सबसे बड़ा उत्पादक है.

348 करोड़ रुपये का प्रॉफिट

जून को समाप्त तिमाही के लिए, नाल्को ने समेकित लाभ में एक साल पहले की अवधि के 16.69 करोड़ रुपये की तुलना में 347.73 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की थी. नाल्को खान मंत्रालय के तहत एक नवरत्न सीपीएसई है.

कंपनी ने खनन, धातु और बिजली में एकीकृत और विविध संचालन किया है. सरकार के पास नाल्को की 51.28% इक्विटी है.

BSE पर नाल्को के शेयर ने 4 सितंबर, 2021 को 52-सप्ताह का उच्च स्तर 102.25 हासिल किया था. शेयर का 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 29.15 19 अक्टूबर, 2020 को बना था.

Published - September 7, 2021, 05:57 IST