Multibagger stocks: ये 9 शेयर इस साल निवेशकों को दे चुके हैं 400% तक का रिटर्न

हैप्पीएस्ट माइंड्स (Happiest Minds) पिछले साल सितंबर में सूचीबद्ध हुआ था. यह शेयर इस साल अब तक 316 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

Stock to buy, Share market tips, Balaji Amines, Happiest Minds, Tata Elxsi, HFCL, Deepak Nitrite, Deepak Fertilisers, Sonata Software, Tata Motors DVR, Nocil, Tata Coffee, Rain Industries, Tata Chemicals, GNFC, Tata Metaliks, PTC India, Jammu & Kashmir Bank, Navin Fluorine International

टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) इस साल 212 फीसदी चढ़ चुका है. टाटा समूह की इस फर्म में खुदरा निवेशकों की 29.46 फीसदी हिस्सेदारी है. PC: Pexels

टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) इस साल 212 फीसदी चढ़ चुका है. टाटा समूह की इस फर्म में खुदरा निवेशकों की 29.46 फीसदी हिस्सेदारी है. PC: Pexels

Stock to buy: साल 2021 में बीएसई 500 और बीएसई मिडकैप के कम से कम 9 शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने खुदरा निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इन शेयरों ने इस साल अब तक 100 से 400 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, जबकि बेंचमार्क सूचकांक ने 25 से 31 फीसदी का रिटर्न दिया है. बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) में 30 जून को खुदरा स्वामित्व 23.01 फीसदी था. यह शेयर इस साल अब तक 400 फीसदी ऊपर जा जुका है. इस स्टॉक में खुदरा स्वामित्व दो तिमाहियों से स्थिर बना हुआ है.

हैप्पीएस्ट माइंड्स (Happiest Minds) पिछले साल सितंबर में सूचीबद्ध हुआ था. यह शेयर इस साल अब तक 316 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. जून तिमाही तक खुदरा निवेशकों के पास इस शेयर में 23.02 फीसदी हिस्सेदारी थी.

टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) इस साल 212 फीसदी चढ़ चुका है. टाटा समूह की इस फर्म में खुदरा निवेशकों की 29.46 फीसदी हिस्सेदारी है. एचएफसीएल (HFCL), दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) और दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilisers) तीन ऐसे खुदरा स्टॉक हैं, जिन्होंने 2021 में 159 से 183 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इन शेयरों में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 22 से 28 फीसदी के दायरे में रही है.

इसके अलावा सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software), टाटा मोटर्स डीवीआर (Tata Motors DVR) और नोसिल (Nocil) में भी इस साल 105-134 फीसदी की तेजी आई है. खुदरा निवेशकों ने साल 2021 की पहली दो तिमाहियों में इन तीन शेयरों में अपनी पॉजिशंस काटी हैं. फिर भी खुदरा निवेशकों के पास इन कंपनियों में 22-32 फीसदी हिस्सेदारी है.

इन नौ शेयरों का कुल बाजार पूंजीकरण 31 दिसंबर के 47,604 करोड़ रुपये की तुलना में 199 फीसदी बढ़कर गुरुवार को 1,42,307 करोड़ रुपये हो गया था. इस बीच, टाटा कॉफी (Tata Coffee), रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries), टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals), जीएनएफसी (GNFC), टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks), पीटीसी इंडिया (PTC India), जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank) और नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल (Navin Fluorine International) उन रिटेल-हैवी शेयरों में शामिल हैं, जिन्होंने इस साल अब तक 50 से 100 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

Published - September 27, 2021, 01:04 IST