Morgan Stanley ने कहा, इस IT फर्म के शेयर में आएगी 10% तेजी,

Morgan Stanley ने कहा है कि Infosys को नए सौदे मिलने में इजाफे से गुजरे कुछ वर्षों में इसके मार्केट शेयर में हुई बढ़ोतरी का पता चलता है.

financial planning, power of 9, rule of 72

image: pixabay, आपकी फाइनेंशियल हेल्थ के लिए मददगार हो सकते हैं ये 9 नियम

image: pixabay, आपकी फाइनेंशियल हेल्थ के लिए मददगार हो सकते हैं ये 9 नियम

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने IT दिग्गज इंफोसिस (Infosys) पर अपना बुलिश रुख बरकरार रखा है. ब्रोकरेज हाउस ने इंफोसिस (Infosys) के लिए 1,800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ये कंपनी के मौजूदा मार्केट प्राइस से 13 फीसदी ऊपर है.

शेयर में आई तेजी

दोपहर करीब 2.37 बजे इंफोसिस (Infosys) के शेयर BSE पर 1.16% की तेजी के साथ 1,580.65 रुपये पर चल रहे थे. दूसरी ओर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 41.66 अंक या 0.8 फीसदी तेजी के साथ 52,591.32 अंक पर कारोबार कर रहा था.

प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले मजबूत स्थिति

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) का मानना है कि कंपनी के शेयरों का भाव अगले 60 दिनों में इंडेक्स के मुकाबले ज्यादा चढ़ेगा. ब्रोकरेज हाउस ने कहा है, “हमारा मानना है कि इंफोसिस (Infosys) अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले वित्त वर्ष 2021-22 में ज्यादा ग्रोथ करेगी. हमें उम्मीद है कि कंपनी आने वाली तिमाहियों में अपने गाइडेंस को बढ़ाएगी. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी 15.5 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ रखेगी, जबकि गाइडेंस 12-14 फीसदी होगा.”

TCS से अंतर कम हो रहा

ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि इंफोसिस (Infosys) को नए सौदे मिलने में होने वाले इजाफे और पाइपलाइन पर अच्छी कमेंटरी से गुजरे कुछ वर्षों में लगातार मार्केट शेयर में होने वाली बढ़ोतरी का पता चलता है.

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने कहा है कि इसके साथ ही कंपनी ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ मार्जिन के अंतर को भी कम कर लिया है. इससे कंपनी को मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ हासिल करने में मदद मिली है.

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) के मुताबिक, “हमें उम्मीद है कि इंफोसिस (Infosys) वित्त वर्ष 2021-22 में अपने गाइडेंस (22-24 फीसदी) के मिड-पॉइंट से ज्यादा मार्जिन हासिल करेगी. TCS के मुकाबले वैल्यूएशन डिस्काउंट घटा है और इसके TCS की वैल्यूएशन की तर्ज पर जाने की उम्मीद है. साथ ही कंपनी की मजबूत ग्रोथ परफॉर्मेंस भी रहेगी.”

कुछ मुश्किलें भी हैं राह में

हालांकि, मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने कहा है कि नए बिजनेस से जुड़ी हुई दिक्कतों, रुपये के मजबूत होने, अमरीका में वीजा को लेकर रेगुलेटरी जोखिम, मैक्रो आउटलुक में होने वाली किसी भी मुश्किल और कोविड-19 के चलते होने कामकाज में आने वाली दिक्कतों से इंफोसिस के लिए परेशानी हो सकती है.

Published - June 30, 2021, 03:34 IST