मनी9 कोविड25 इंडेक्स ने दिया जबरदस्त रिटर्न, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा इंडेक्स

money9 covid25 index: निफ्टी फार्मा इंडेक्स की तर्ज पर Money9 Covid25 Index 1.29% की तेजी के साथ 323 अंक के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.

money9 covid25 index, nifty50, nifty pharma index, stocks to buy, index, markets, investors

मनी9 कोविड25 इंडेक्स

मनी9 कोविड25 इंडेक्स

डेल्टा वैरिएंट को लेकर बढ़ती चिंता और तीसरी लहर का डर लगातार बाजार पर हावी रहा है और पूरे हफ्ते बाजार में गिरावट का रुख देखा गया है. इस हफ्ते बेंचमार्क निफ्टी50 करीब 0.90 फीसदी गिरा है. दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 3.3 फीसदी चढ़कर 14,529 पर पहुंच गया है. पैथोलॉजी लैब, ऑक्सीजन प्रोड्यूसर्स, फार्मास्युटिकल फर्मों और मेडिकल इक्विपमेंट कंपनियों के शेयर इस दौरान इनवेस्टर्स के राडार पर रहे हैं. पिछले साल कोविड-19 का कहर शुरू होने के बाद से ही इन कंपनियों के उत्पादों और सेवाओं की मांग में लगातार तेजी रही है.

इसे देखते हुए मनी9 ने एक मनी9 कोविड25 इंडेक्स (Money9 Covid25 Index) तैयार किया है. इसका मकसद निवेशकों को ऐसी कंपनियों का आइडिया देना है जो कि इस वायरस के खिलाफ भारत की जंग में सबसे आगे खड़ी हुई हैं.

जैसा नाम से ही जाहिर है Money9 Covid25 Index में हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़े  मोटे तौर पर पांच वर्टिकल्स हैं. इनमें वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स, फार्मा कंपनियां, हॉस्पिटल चेन्स, पैथोलॉजी लैब्स और मेडिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स शामिल हैं.

कैसे चुने गए शेयर

मनी9 कोविड25 इंडेक्स (Money9 Covid25 Index) में शामिल सभी शेयरों को बराबर वेटेज दिया गया है. इस प्रक्रिया में, इंडेक्स का स्तर दर्शाता है कि इन शेयरों की कुल मार्केट वैल्यू एक तय समय में कितने पर है. मनी9 कोविड25 इंडेक्स का बेस पीरियड 24 मार्च 2020 है जब भारत में देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. इंडेक्स की बेस वैल्यू 100 रखी गई है. 

परफॉर्मेंस

निफ्टी फार्मा इंडेक्स की तर्ज पर ही Money9 Covid25 Index भी 323 अंक के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. इसमें 1.29 फीसदी की तेजी आई है. जबकि इसी दौरान निफ्टी50 इंडेक्स 0.87 फीसदी गिरकर 15,722 पर आ गया है. 

अगर 24 मार्च 2020 से इसके परफॉर्मेंस को देखें तो Money9 Covid25 Index ने निफ्टी50 और निफ्टी फार्मा दोनों इंडेक्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. इस अवधि में मनी9 कोविड25 इंडेक्स ने 223 फीसदगी का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी फार्मा 119 फीसदी चढ़ा है और निफ्टी50 इंडेक्स में 101 फीसदी का उछाल आया है.

COVID25 Index: कौन से शेयर शामिल?

इस इंडेक्स को निफ्टी फार्मा से इतर केवल कोरोना की लड़ाई से जुड़े खास शेयरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें केवल फार्मा नहीं, बल्कि, अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब, मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियां और ऑक्सीजन उत्पादन वाली कंपनियां भी शामिल हैं. कंपनियों का चुनाव उनके प्रोडक्ट के आधार पर किया गया है.

इंडेक्स से जुड़ी सीमाएं

गौरतलब है कि इंडेक्स में शामिल कंपनियां भले ही अलग-अलग प्रोडक्ट्स बनाती हैं और उनकी आय और उनका साइज अलग-अलग है, लेकिन इन सब को इंडेक्स में बराबर का वेटेज दिया गया है. साथ ही, देश के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक – सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक इस इंडेक्स का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि इन दोनों में से कोई भी एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है.

(Disclaimer: ये लिस्ट केवल जानकारी के लिए बनाई गई है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह हें.)

Published - July 4, 2021, 04:48 IST