Money making ideas: मार्केट में अच्‍छी कमाई के लिए इन स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर

सेंसेक्स 60,619 पर और निफ्टी 18,097 पर खुला था. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए थे.

MapMyIndia files IPO papers with Sebi

सेंसेक्स 60,836 और निफ्टी 18,197 के स्तर तक गया. बाजार लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 452 पॉइंट यानी 0.75% बढ़कर 60,737 पर और निफ्टी 170 पॉइंट यानी 0.94% की तेजी के साथ 18,162 के स्तर पर बंद हुआ था

सेंसेक्स 60,836 और निफ्टी 18,197 के स्तर तक गया. बाजार लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 452 पॉइंट यानी 0.75% बढ़कर 60,737 पर और निफ्टी 170 पॉइंट यानी 0.94% की तेजी के साथ 18,162 के स्तर पर बंद हुआ था

Money making ideas:सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुरुआती घंटी पर निफ्टी 78 अंक चढ़ सकता है. इसके पहले बुधवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. इस मौके पर कारोबार के दौरान बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया और सेंसेक्स 60,836 और निफ्टी 18,197 के स्तर तक गया. बाजार लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 452 पॉइंट यानी 0.75% बढ़कर 60,737 पर और निफ्टी 170 पॉइंट यानी 0.94% की तेजी के साथ 18,162 के स्तर पर बंद हुआ था. इससे पहले सेंसेक्स 60,619 पर और निफ्टी 18,097 पर खुला था. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए थे.

हालांकि आप बाजार में गिरावट के बीच भी पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे स्‍टॉक्‍स बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शिवांगी सारदा के अनुसार
आईटीसी | खरीदें | स्टॉप लॉस 240 रुपये | टारगेट प्राइस 262 रुपये
टाटा स्टील | खरीदें | स्टॉप लॉस 1,313 रुपये | टारगेट प्राइस 1,422 रुपये

एलकेपी सिक्योरिटीज के रोहित सिंगरे के मुताबिक
विप्रो | खरीदें | स्टॉप लॉस 660 रुपये | टारगेट प्राइस 683/690 रुपये
टाटा उपभोक्ता | खरीदें | स्टॉप लॉस 825 रुपये | टारगेट प्राइस 890 रुपये

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)

Published - October 14, 2021, 09:00 IST