Money Making Ideas: इन शेयरों पर लगाएं दांव, होगी तगड़ी कमाई

Money Making Ideas: आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं.

Buy Stocks:

कोटक महिंद्रा बैंक (KMBL) माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री, भारत सरकार और नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन द्वारा समर्थित अपनी इंडिया एक्सपोर्ट्स 2021 इनीशिएटिव के लिए एक नॉन-प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन इंडिया SME फोरम के साथ पार्टनरशिप कर रहा है.

कोटक महिंद्रा बैंक (KMBL) माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री, भारत सरकार और नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन द्वारा समर्थित अपनी इंडिया एक्सपोर्ट्स 2021 इनीशिएटिव के लिए एक नॉन-प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन इंडिया SME फोरम के साथ पार्टनरशिप कर रहा है.

Money Making Ideas: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुरुआती दौर में निफ्टी 102 अंक तक गिर सकता है. इधर सरकार सितंबर के कारोबार के आंकड़े भी जारी करेगी. वहीं मंगलवार को बैंक ऑफ कोरिया नीतिगत निर्णय और ब्रीफिंग है और अटलांटा फेड के अध्यक्ष राफेल बॉस्टिक भी महंगाई पर बोल रहे हैं. इन सबका असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. हालांकि आप बाजार में गिरावट के बीच भी पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के अनुसार

आईसीआईसीआई बैंक | खरीदें | स्टॉप लॉस 704 रुपये | टारगेट प्राइस 733-750 रुपये
पावर ग्रिड | खरीदें | स्टॉप लॉस 190 रुपये | टारगेट प्राइस 200-210 रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा | खरीदें | स्टॉप लॉस 875 रुपये | टारगेट प्राइस रुपये 915-940

निर्मल बांग सिक्योरिटी के नीरव छेड़ा के मुताबिक

सेल | खरीदें | स्टॉप लॉस 111 रुपये | टारगेट प्राइस 123 रुपये
भारती एयरटेल | खरीदें | स्टॉप लॉस 675 रुपये | टारगेट प्राइस 720 रुपये
एनएमडीसी | खरीदें | स्टॉप लॉस 147 रुपये | टारगेट प्राइस 165 रुपये

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)

Published - October 12, 2021, 09:25 IST