मोबीक्विक की लिस्टिंग से मालामाल होंगे एंप्लॉयीज, ESOP के तहत रिजर्व किए इतने शेयर

MobiKwik IPO: कंपनी ने ESOP 2014 स्कीम के तहत 45 लाख इक्विटी शेयरों को रिजर्व किया है, जिससे योजना से जुड़े एंप्लॉयीज को फायदा मिल सकेगा

mobikwik says, employees to gain bumper rewards from its listing

गुड़गांव की मोबीक्विक में 470 एंप्लॉयी कार्यरत हैं. इसने जुलाई में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) के साथ DRHP (Draft Red Herring Prospectus) फाइल किया था

गुड़गांव की मोबीक्विक में 470 एंप्लॉयी कार्यरत हैं. इसने जुलाई में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) के साथ DRHP (Draft Red Herring Prospectus) फाइल किया था

MobiKwik IPO News: फाइनेंशियल टेक्नॉलजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी मोबीक्विक (MobiKwik) का कहना है कि उसकी लिस्टिंग से कर्मचारियों को ESOP के जरिए बंपर रिवॉर्ड मिलेंगे. कंपनी ने ESOP 2014 स्कीम के तहत 45 लाख इक्विटी शेयरों को रिजर्व किया है, जिससे योजना से जुड़े एंप्लॉयीज को फायदा मिल सकेगा.

मोबीक्विक की चेयरमैन, को-फाउंडर और COO उपासना टाकू का कहना है कि कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए गए शेयर कुल ऑफर के सात प्रतिशत होंगे. उन्होंने कहा, ‘यह सात प्रतिशत अन्य इंटरनेट कंपनियों के दो फीसदी से कहीं अधिक होगा. बीते एक दशक में मोबीक्विक अपने कर्मचारियों के दम पर विस्तार कर के देश की बड़ी फिनटेक कंपनियों में शामिल हो पाई है. अब जब हम अगला बड़ा कदम उठा रहे हैं, तो इसमें एंप्लॉयीज को उनकी मेहनत का फल देना चाहते हैं.’

गुड़गांव की मोबीक्विक में 470 एंप्लॉयी कार्यरत हैं. इसने जुलाई में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) के साथ DRHP (Draft Red Herring Prospectus) फाइल किया था. कंपनी ने IPO के तहत 1,900 करोड़ रुपये तक के शेयर पेश करने की योजना बनाई है. इनमें से 1,500 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इश्यू होंगे. बचे हुए 400 करोड़ रुपये की पेशकश (offer for sale – OFS) इसके मौजूदा शेयरहोल्डर करेंगे.

मोबीक्विक ग्राहकों को मोबाइल वॉलेट और बाय नाउ पे लेटर (BNPL) जैसी सुविधाएं देती है. इसने सीरीज जी इन्वेस्टमेंट राउंड में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) से 895.8 रुपये प्रति शेयर की वैल्यू पर दो करोड़ डॉलर जुटाए थे. इसका मतलब हुआ कि निवेश के बाद कंपनी के कर्मचारियों के ESOP में औसतन 600 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई होगी.

Published - September 21, 2021, 04:39 IST