MobiKwik को Sebi से मिली IPO लॉन्च करने की मंजूरी, 1,900 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

MobiKwik IPO: शेयरों के फ्रेश इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी के विकास और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा.

MobiKwik IPO, MobiKwik IPO dates, IPO news, Sebi, MobiKwik Wallet, BNPL

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक सेबी ने मोबिक्विक के आईपीओ के प्लान को मंजूरी दे दी है. PC: Flickr

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक सेबी ने मोबिक्विक के आईपीओ के प्लान को मंजूरी दे दी है. PC: Flickr

ऑनलाइन पेमेंट्स कंपनी MobiKwik को आईपीओ लॉन्च करने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है. कंपनी आईपीओ के माध्यम से 1,900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. गुड़गांव स्थित इस कंपनी ने जुलाई में सेबी को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दायर किया था. मोबिक्विक दिवाली से पहले यह आईपीओ लॉन्च कर सकती है.

आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना कुल 1,900 करोड़ रुपये के शेयर पेश करने की है. इसमें से, 1,500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू जारी कर जुटाए जाएंगे, जबकि 400 करोड़ रुपये के शेयरों को मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के माध्यम से बेचा जाएगा.

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक सेबी ने मोबिक्विक के आईपीओ के प्लान को मंजूरी दे दी है. सेबी की मंजूरी पर टिप्पणी मांगने वाले सवाल पर कंपनी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कंपनी के प्रमोटर उपासना टाकू और बिपिन प्रीत सिंह इस आईपीओ के जरिए शेयर बेचेंगे.

शेयरों के फ्रेश इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी के विकास और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा. One MobiKwik Systems भारत में अग्रणी मोबाइल वॉलेट (MobiKwik Wallet) और बाय नाउ पे लेटर (BNPL) प्लेयर है.

बता दें कि मोबिक्विक ने पिछले महीने अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी से 2 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया था. इसके लिए मोबिक्विक की वैल्यू 70 करोड़ डॉलर लगी थी. पिछले वित्त वर्ष में मोबिक्विक की कुल आय 18% घटकर लगभग 302 करोड़ रुपये रही थी.

Published - October 8, 2021, 03:27 IST