दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों से Mindtree का शेयर उछाल, 12% की आई तेजी

वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में माइंडट्री के संचालन से समेकित राजस्व 34.27 प्रतिशत बढ़कर 2,586.2 करोड़ रुपये हो गया.

Mindtree Share, IT firms, Mindtree Q2 result, Debashis Chatterjee, Q2 results

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 253.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 253.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

Mindtree Share Price: सितंबर 2021 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 57.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के बाद आईटी फर्म माइंडट्री के शेयरों में गुरुवार को लगभग 12 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर बढ़त के साथ खुला और 11.92 प्रतिशत उछलकर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 4,883.40 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह शेयर 11.91 प्रतिशत की उछाल के साथ 52 सप्ताह के उच्च स्तर 4,884 रुपये पर जा पहुंचा.

माइंडट्री ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का अपना परिणाम जारी किया था. 30 सितंबर 2021 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 57.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 398.9 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 253.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में माइंडट्री के संचालन से समेकित राजस्व 34.27 प्रतिशत बढ़कर 2,586.2 करोड़ रुपये हो गया. यह एक साल पहले की समान तिमाही में 1,926 करोड़ रुपये रहा था.

माइंडट्री के सीईओ और एमडी देबाशीष चटर्जी ने कहा, “दूसरी तिमाही में हमारा राजस्व 350.1 मिलियन अमरीकी डालर रहा, इसमें क्रमिक रूप से 12.7 प्रतिशत और साल-दर-साल 34.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो एक दशक में एक तिमाही के लिए उच्चतम वृद्धि है.

Published - October 14, 2021, 01:04 IST