Meghmani Finechem stocks news: लगातार 5 दिन से अपर सर्किट छू रहा ये शेयर, क्या आपको भी करेगा मालामाल?

BSE पर मेघमणि फाइनकेम (Meghmani Finechem Limited - MFL) के शेयर 492.95 रुपये पर पहुंच गए, जबकि इसका लिस्टिंग भाव 405.65 रुपये था.

Ami Organics IPO Allotment Status: have you got shares? this is how you can check it quickly

image: pixabay, एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे गए, जबकि 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर बिक्री के लिए रखे गए.

image: pixabay, एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे गए, जबकि 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर बिक्री के लिए रखे गए.

इसी साल 18 अगस्त को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी मेघमणि फाइनकेम लिमिटेड (Meghmani Finechem Limited – MFL) के शेयर लगातार पांचवें दिन 25 अगस्त को भी अपर सर्किट पर पहुंच गए. मेघमणि फाइनके के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग 18 अगस्त 2021 को हुई है. BSE पर मेघमणि फाइनकेम (Meghmani Finechem Limited – MFL) के शेयर 492.95 रुपये पर पहुंच गए, जबकि इसका लिस्टिंग भाव 405.65 रुपये था. इस तरह से कंपनी का शेयर अब तक 21.5 फीसदी चढ़ चुका है.

कंपनी ने लिस्ट होने के बाद हाल में ही अपने नतीजों का ऐलान किया था. कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 111 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और ये 290 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. क्लोर-अल्कली और इसके डेरिवेटिव्स की बढ़िया सेल्स के चलते कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है. इसी तरह से मघमणि फाइनकेम (Meghmani Finechem Limited – MFL) का EBITDA मार्जिन 190 बीपीएस बढ़कर 31.9 फीसदी पर पहुंच गया है, साथ ही इसका एब्सॉल्यूट EBITDA 124 फीसदी बढ़कर 92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

दूसरी ओर, मेघमणि फाइनकेम लिमिटेड (Meghmani Finechem Limited – MFL) का PAT (नेट प्रॉफिट) 107 फीसदी बढ़कर 37 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि इसका PAT मार्जिन 12.7 फीसदी रहा है.

रीस्ट्रक्चरिंग

बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग कोशिश के तहत मेघमणि ऑर्गेनिक्स ने अपनी एग्रोकेमिकल और पिगमेंट डिवीजंस को अलग इकाई – मेघमणि ऑर्गेनोकेम में डीमर्ज कर दिया है. साथ ही कंपनी ने बाकी के बिजनेस को मेघमणि फाइनकेम (Meghmani Finechem Limited – MFL) में ट्रांसफर कर दिया है.

मेघमणि ऑर्गेनोकेम का नाम मेघमणि ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (MOL) रखा गया है और कंपनी के शेयर एक्सचेंजों पर दोबारा लिस्ट हुए हैं.

Published - August 25, 2021, 06:34 IST