MCX का मुनाफा Q2 में 44% फिसलने से 4% गिरे स्टॉक्स के भाव

MCX Q2 Results: एक्सचेंज का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 44 फीसदी घटकर 32.66 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सालभर पहले 58.55 करोड़ रुपये था

mcx share prices slump after weak september quarter results

दोपहर के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बढ़त के कारण बाजार के कारोबार में मजबूती आई है.

दोपहर के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बढ़त के कारण बाजार के कारोबार में मजबूती आई है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) के शेयर सोमवार को चार प्रतिशत लुढ़ककर 1726.35 रुपये पर आ गए. एक्सचेंज का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 44 फीसदी घटकर 32.66 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इसे 58.55 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एक्सचेंज के तिमाही नतीजे सामने आने के बाद स्टॉक के भाव गिरे हैं.

MCX का सितंबर तिमाही का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.19 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका EBIDTA (Earnings Before Interest Tax Depreciation & Amortisation) 40 पर्सेंट घटकर 49.88 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में 83.52 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन 50 फीसदी रहा.

प्रॉफिट बिफोर टैक्स 45 प्रतिशत घटकर 42.70 करोड़ रुपये पर रहा, जो सालभर पहले 78.23 करोड़ रुपये था. कमोडिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स ट्रेडेड का एवरेज डेली टर्नओवर (ADT) 32 फीसदी फिसलकर 25,797 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में 38,145 करोड़ रुपये था.

ऑप्शंस का नोशनल ADT 422 प्रतिशत उछलकर 6,023 करोड़ रुपये पर रहा. सालभर पहले यह 1,153 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में एक्सचेंज के माध्यम से 17,691.5 टन बेस मेटल की डिलीवरी हुई. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 15,539.5 टन डिलीवर हुआ था.

वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में कमोडिटी फ्यूचर्स टर्नओवर में MCX का मार्केट शेयर 92.57 प्रतिशत रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया पर कमोडिटी डेरिवेटिव्स ट्रांजैक्शंस की ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधा देता है. यह प्राइस डिस्कवरी और रिस्क मैनेजमेंट के लिए प्लेटफॉर्म पेश करता है. एक्सचेंज पर बुलियन, एनर्जी, मेटल्स और एग्री कमोडिटी का ट्रेड होता है.

Published - October 25, 2021, 03:09 IST