Max Healthcare Stocks News: जून तिमाही में हुआ 147 करोड़ रुपये प्रॉफिट, क्या आपको लेना चाहिए शेयर?

Max Healthcare Stocks News: मजबूत तिमाही नतीजों के चलते मंगलवार को BSE पर कंपनी के शेयर 5.53 फीसदी के उछाल के साथ 303.20 रुपये पर पहुंच गए हैं.

Another Max Hospital will start in Delhi's Saket, will be built on three and a half acres of land

image: Max Healthcare, साढ़े तीन एकड़ जमीन पर बनने वाले इस हॉस्पिटल में 500 बेड होंगे जिनमें से 250 बेड पर मरीजों का इलाज आने वाले 2024 से शुरू होने की उम्मीद है.

image: Max Healthcare, साढ़े तीन एकड़ जमीन पर बनने वाले इस हॉस्पिटल में 500 बेड होंगे जिनमें से 250 बेड पर मरीजों का इलाज आने वाले 2024 से शुरू होने की उम्मीद है.

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. हेल्थकेयर सेक्टर में काम करने वाली Max Healthcare Institute ने 30 जून 2021 को खत्म तिमाही में 146.92 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 314.25 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में Max Healthcare Institute ने इस बात की जानकारी दी है.

Max Healthcare Stocks News: मजबूत तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) के शेयरों में भी तेजी दिखाई दी है. मंगलवार को BSE पर कंपनी के शेयर 5.53 फीसदी के उछाल के साथ 303.20 रुपये पर पहुंच गए हैं.

कंपनी की कंसॉलिडेटेड टोटल इनकम इस दौरान 1,026.13 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी की इनकम 275.58 करोड़ रुपये रही थी.

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) के चेयरमैन और एमडी अभय सोई ने कहा, “हमें अपने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के कोविड महामारी के दौरान किए गए काम पर गर्व है. कुल मिलाकर हमारा मानना है कि हम क्लीनिकल एक्सीलेंस के सर्वोच्च मानदंडों का पालन करते हुए लगातार ग्रोथ हासिल करने की पोजिशन में हैं.”

कंपनी (Max Healthcare Institute) के बोर्ड ने 150 करोड़ रुपये तक की पूंजी अपनी सब्सिडियरी कंपनी रैडिएंट लाइफ केयर मुंबई में डालने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. इसे इक्विटी इनवेस्टमेंट/प्रेफरेंस शेयर/लोन के तौर पर दिया जाएगा.

Published - August 10, 2021, 07:14 IST