वाहनों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा के बाद Maruti Suzuki के शेयर में देखा गया उछाल

Maruti Suzuki price hike: कार निर्माता ने बीते महीने कहा था कि इनपुट कॉस्ट में उछाल आने से कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है.

maruti suzuki car price, maruti suzuki cars ex showroom price, maruti suzuki celerio price, maruti suzuki price hike in september 2021, maruti suzuki price hike news

मारुति सुजुकी ने इस साल तीसरी बार अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है.

मारुति सुजुकी ने इस साल तीसरी बार अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है.

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली. देश की इस सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपने सभी प्रॉडक्ट्स की कीमतें 1.9 फीसदी तक बढ़ा दी हैं. कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की, जिसके बाद शेयर के भाव में उछाल देखने को मिला. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बताया कि उसने लागत बढ़ने के कारण कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी ने बताया कि केवल सेलेरियो के दाम में कोई अंतर नहीं आया है.

कंपनी की इस घोषणा के बाद मारुति सुजुकी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान सुबह 11 बजे बीएसई पर 0.93 फीसदी के उछाल के साथ 6926.95 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, इस समय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स 0.23 फीसदी के उछाल के साथ 58,275 पर ट्रेड करता दिखा.

मारुति सुजुकी ने इस साल तीसरी बार अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. प्रॉडक्ट्स की एक्स-शोरूम प्राइस (दिल्ली) में औसतन 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले कंपनी ने जनवरी और अप्रैल में कुल 3.5 फीसदी तक प्राइस हाइक किया था.

मौजूदा समय में MSI एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो से लेकर S-CROSS जैसे मॉडल बेचती है. इनके दाम क्रमशः 2.99 लाख रुपये और 12.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस, दिल्ली) हैं.

कार निर्माता ने बीते महीने कहा था कि इनपुट कॉस्ट में उछाल आने से कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है, ताकि प्रॉफिटेबिलिटी बनाई रखी जा सके. MSI के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने तब कहा था कि स्टील की कीमतें सालभर में 38 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर मई-जून में 65 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच चुकी हैं. ऐसे में कंपनी के पास प्रॉडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने के अवाला कोई और विकल्प नहीं बचा है.

Published - September 6, 2021, 02:08 IST